Search

संथाल के किसी अल्पसंख्यक को राज्यसभा का टिकट दे महागठबंधन : राजद

Ranchi : गोड्डा के पूर्व विधायक और झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि महागठबंधन के सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस, झमुमो और राजद को आपसी सहमति से उम्मीदवार तय करना चाहिए. उन्होंने महागठबंधन के सभी वरीय नेताओं से आग्रह किया है कि संथाल परगना से ही किसी अल्पसंख्यक को प्रत्याशी बनाना चाहिए, ताकि जीत भी सुनिश्चित हो और आने वाले चुनाव में भी इसका लाभ गठबंधन के सभी घटक दल को मिले.

संथाल परगना के अल्पसंख्यक चेहरे पर महागठबंधन करे विचार

संजय प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन के तहत राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार कांग्रेस या झारखंड मुक्ति मोर्चा का हो, वो भी संथाल परगना से ही होना चाहिए. राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशी को ही बनाया जाना चाहिए, ताकि जीत भी सुनिश्चित हो और पूरे प्रदेश में अच्छा संदेश जाये. इसे भी पढ़ें – 267">https://lagatar.in/267-ayush-dispensaries-will-be-converted-into-hwc-state-level-meeting-on-may-28/">267

आयुष डिस्पेंसरी को एचडब्ल्यूसी में किया जाएगा तब्दील, 28 मई को राज्यस्तरीय बैठक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp