Search

महागठबंधन ने द‍िखाई एकजुटता, हेमंत पर EC की अध‍िसूचना का इंतजार

Ranchi : शुक्रवार को पूरे दिन झारखंड में बैठकों का दौर चलता रहा. केंद्रीय चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर राज्‍यपाल का फैसले क्‍या होगा, इसपर चर्चा होते रही. पूरी सरकार सीएम आवास में शिफ्ट हुई. देर रात तक सीएम हेमंत सोरेन के साथ यूपीए विधायकों की बैठक हुई. बैठक के बाद एकजुटता का दावा क‍िया गया. इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है क‍ि राज्‍यपाल रमेश बैस ने अपना मंतव्‍य केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. अब सभी की निगाहें चुनाव आयो‍ग की अध‍िसूचना पर ट‍िकी है. इसे भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/jharkhand-government-is-conscious-of-the-health-of-policemen-health-minister-wrote-a-letter-to-cm/">पुलिसकर्मियों

के स्वास्थ्य के प्रति सजग है झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा सीएम को पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp