Ranchi : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी, झारखंड के बैनर तले हरमू मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि उद्घाटन झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा किया गया. समारोह में विधायक राजेश कच्छप, सुरेश बैठा, अशोक भगत, अजय तिर्की, अजयनाथ शाहदेव सहित कई प्रमुख राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क की पुनः स्थापना और वहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा फिर से स्थापित करने की मांग सरकार से की गई. उल्लेखनीय है कि यह प्रतिमा 1999 में स्थापित की गई थी. लेकिन 2014 में असामाजिक तत्वों द्वारा इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और तब से इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
इस मौके पर मिशन सोसाइटी की ओर से यह घोषणा भी की गई कि मिलत विकसित बनो अभियान के तहत मई 2025 से दलित और अत्यंत पिछड़े वर्गों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.समारोह में पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रधान महासचिव, झारखंड पार्टी संजय लाल पासवान, हरमू हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन अजयनाथ शाहदेव, पूर्व उप मेयर अजय तिर्की, केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष, रांची, सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
साथ ही संरक्षकगण डॉ. सोहन राम, दीपक कुमार रवि, बृजकिशोर राम, राजेश गुप्ता, गणेश रवि, धनश्याम प्रसाद, लक्ष्मण बौद्ध, गुप्तेश्वर राम, राकेश कुमार, डॉ. रिझू नायक, संतोष रजक, नीतू देवी, इबरार अहमद और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भी समारोह में शामिल हुए.