Search

बिहार दिवस पर भव्य आयोजन, राष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामनाएं, 500 ड्रोन कैमरे करेंगे लेजर शो का प्रदर्शन

Patna : आज बिहार दिवस है. जिससे लेकर पटना में भव्य आयोजन किया गया है. बता दें कि 22 मार्च 1912 को बिहार स्वतंत्र अस्तित्व में आया था, इस लिए 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. कोरोना के प्रभाव के कारण पिछले 3 सालों से बिहार दिवस का आयोजन नहीं किया जा रहा था. लेकिन इस बार कोरोना के मामले को देखते हुए बिहार दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है. बिहार दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. https://twitter.com/narendramodi/status/1506098191271612419

इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-massive-fire-broke-out-in-sbi-bank-at-kachari-chowk-many-papers-destroyed/">रांची

: कचहरी चौक स्थित SBI बैंक में लगी भीषण आग, कई कागजात खाक

आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र ड्रोन शो होगा

बताया जा रहा है कि बिहार दिवस का आयोजन 3 दिनो का किया जायेगा. इस दौरान लोगों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र ड्रोन शो होगा. कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया जाय़ेगा. जहां 500 ड्रोन कैमरे लगभग 9 मिनट तक आकाश में रहकर लेजर शो का प्रदर्शन करेंगे. 500 ड्रोन कैमरों के जरिये सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर के अलावा बिहार के बढ़ते प्रभाव और महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा. ड्रोन शो में गौतम बुद्ध, महात्मा गांधी से लेकर जल जीवन हरियाली और शरबाबंदी का संदेश भी दिखाया जायेगा. इसे भी पढ़ें - आम">https://lagatar.in/inflation-hit-the-general-public-lpg-cylinder-became-costlier-by-rs-50/">आम

जनता पर महंगाई की मार, 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

 कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज, सुखविंदर सिंह देंगे प्रस्तुति 

बता दें कि 500 ड्रोन कैमरों के साथ आकाश में होने वाले लेजर शो का प्रदर्शन पहली बार बिहार में हो रहा है. इसे आईआईटी दिल्ली के छात्र ने तैयार किया है जो जमुई के रहने वाले है. यह ड्रोन शो एक स्टार्टअप भी है जो देश भर में सफल हो रहा है और इसकी तेजी से मांग बढ़ी है. अगले तीन दिनों तक गांधी मैदान में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज और मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह भी अपनी प्रस्तुति देंगे. ज 22 मार्च को कैलाश खेर, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह शो करेंगे. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 MAR।।आयुष्मान योजना,अस्पतालों के बिल पेंडिंग।।रोजगार के मुद्दे पर BJP हमलावर।।पटना में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा।।POK को कराएंगे आजाद- जीतेंद्र सिंह।।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp