हिनू में भव्य महोत्सव कल से शुरू, सुबह 3 बजे खुलेगा मंदिर

Ranchi : हिनू स्थित मणिटोला में तीन दिवसीय बड़ा महोत्सव 25 मई से प्रारंभ हो रहा है, जो 27 मई तक चलेगा. इस महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के मां काली के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है. मंदिर के द्वार सुबह 3 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, जिसके साथ ही मां के दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे. इस आयोजन में ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और नागपुर सहित विभिन्न राज्यों से भक्तों का आगमन हो चुका है. यह महोत्सव जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के बैनर तले हर वर्ष आयोजित किया जाता है. 25 मई को शोभायात्रा निकलेगी : ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने जानकारी दी कि 25 मई को शाम 5 बजे मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पत्थर रोड, शिवपुरी, साकेत मार्ग और बाल मंदिर स्कूल होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी. शोभायात्रा से पूर्व हजारों महिलाओं और पुरुषों के बीच लाल चुनरियां वितरित की जाएंगी. इस वर्ष श्रीकृष्ण और पर्यावरण संरक्षण थीम: इस वर्ष महोत्सव की थीम “श्रीकृष्ण और पर्यावरण संरक्षण” रखी गई है. रंग-बिरंगी लाइटों और जलती हुई रोशनियों के माध्यम से भक्तों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. मंदिर परिसर और आसपास की 2 किलोमीटर की परिधि को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. श्रीकृष्ण के बचपन की कहानियों को भी लाइटिंग के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है. पहली बार फूलों और फलों से किया गया है मंदिर का श्रृंगार : विशेष पूजा के लिए बेंगलुरु से कार्नेशन, जलवीरा, ऑर्किड, सूरजमुखी और गुलाब जैसे विशेष फूल मंगवाए गए हैं. मंदिर को सजाने के लिए बंगाल से 10 विशेष कारीगर बुलाए गए हैं, साथ ही स्थानीय महिलाएं भी फूलों और फलों से सजावट में जुटी हैं. तोरण द्वार और सजावट रहेंगे आकर्षण का केंद्र : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तीन मुख्य द्वार और चार तोरण द्वार बनाए गए हैं, जिन्हें लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया है. लगभग 2,000 झालरों (लड़ियों) से पूरे क्षेत्र को सजाया गया है.
Leave a Comment