Search

हजारीबाग: बसरिया में महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन

Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के सैकड़ों भू रैयतों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर बसरिया बाजार टांड़ में महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कोल माइंस से विस्थापित, प्रभावित गांव बसरिया, हवई पाण्डु, बलेदेवरी, चट्टीबरियातु, बसरिया, पगार आदि कई गांवों के प्रभावित सैकड़ों रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व क़ृषि मंत्री योगेंद्र साव, सीओ रामरतन वर्णवाल, बीईईओ जवाहर प्रसाद उपस्थित हुए. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विस्थापित, प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर हमलोग आंदोलन करते रहे हैं. रैयतों के सवाल पर मेरे माता-पिता जेल भेजे जा चुके हैं. कम्पनी को मनमानी नहीं करने दी जाएगी. वहीं योगेंद्र साव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के हक अधिकार के लिए मैं एनटीपीसी कम्पनी से लड़ते आया हूं और लड़ता रहूंगा. सभा में 18 सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. अगर 18 सूत्री मांगों को कम्पनी नहीं मानती है तो हम सभी विस्थापित, प्रभावित भू रैयत मिलकर कोल माइंस के कार्यालय में तालाबंदी किया जायेगा. मांगों में ग्रामीणों की अधिग्रहित जमीन के ऊपर बने मकान, तालाब, कुआं, पेड़ पौधे की अचल संपत्ति का मुआवजा उत्खनन कार्य करने से पहले देने, स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर कम्पनी रोजगार की व्यवस्था करने, दो मृतक बिरहोर परिवार के परिजनों को 25 -25 लाख रुपये अविलंब भुगतान करने आदि शामिल हैं. बैठक में अध्यक्ष प्रेम लाल गुप्ता, सुरेश साव, रविन्द्र गुप्ता, चंदन गुप्ता, पप्पु दस, विजय देवा, उमेश साव, अमित दुबे, प्रदीप महतो, राजेंद्र प्रजापति, रामकुमार दुबे, साजन कुमार, बबलू वर्मा, तनु वर्मा, सागर कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-gets-bail-from-delhi-court-eds-demand-rejected/">दिल्ली

की अदालत से केजरीवाल को मिली जमानत, ईडी की डिमांड खारिज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp