Search

बहरागोड़ा में 'हावड़ा हाट' का भव्य शुभारंभ, 600 दुकानें सजीं

Himangshu karan


Baharagora : मकर संक्रांति को लेकर बहरागोड़ा की ऐतिहासिक सैरत भूमि एक बार फिर उत्सव और व्यापार के रंग में रंग गई है. क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 'हावड़ा हाट' का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को हुआ. इस हाट में 600 से अधिक दुकानें सजी हैं. इस वर्ष यह हाट एक नई प्रशासनिक व्यवस्था के तहत संचालित हो रहा है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.


आयोजन में इस बार एक विशेष बदलाव आया है. जिला परिषद कार्यालय की ओर से तीन बार निविदा (टेंडर) आमंत्रित की गई थी, परंतु किसी भी संवेदक के शामिल न होने के कारण अब जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन के निर्देशानुसार, इस वर्ष प्रखंड प्रशासन स्वयं राजस्व की वसूली करेगा, जिससे हाट का संचालन पूरी तरह सरकारी देखरेख में होगा.


तीन राज्यों की त्रिवेणी, उमड़ती है खरीदारों की भीड़


त्रिवेणी संगम पर स्थित होने के कारण इस हाट की अपनी एक अलग विशिष्टता है. यहां केवल स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व ओडिशा से भी हजारों की संख्या में खरीदार पहुंचते हैं. यह स्थान न केवल व्यापार का, बल्कि तीन राज्यों की साझा संस्कृति का भी केंद्र बन गया है. इस वर्ष कोलकाता समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए 600 से अधिक व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. हाट में कपड़ों के नवीनतम संग्रह से लेकर घरेलू उपयोग के आवश्यक सामानों तक की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष इस हाट के लिए 72 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली लगी थी, जो इसके विशाल आर्थिक महत्व को प्रमाणित करती है. हाट को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp