Dhanbad : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस पर बुधवार को धनबाद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. हीरापुर महानगर की ओर से गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासित और आकर्षक पद संचलन किया. पद संचलन की शुरुआत रणधीर वर्मा स्टेडियम से हुई और पार्क मार्केट, स्वामी विवेकानंद चौक व रणधीर वर्मा चौक होते हुए न्यू टाउन हॉल पहुंची. रास्ते में जगह-जगह लोगों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया.
धनबाद महानगर संघ चालक केशव आहुदिया ने बताया कि संघ की स्थापना वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन हुई थी. तभी से हर वर्ष स्थापना दिवस पर देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इस वर्ष धनबाद के हीरापुर, सिंदरी और कतरास महानगर में पद संचलन आयोजित किए गए. न्यू टाउन हॉल में आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम में सह कार्यवाहक आलोक ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और संघ की परंपरा, उद्देश्य एवं राष्ट्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment