Deoghar : देवघर में पारंपरिक कला और ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है. हस्तशिल्प प्रदर्शनी-सह-ब्रिकी मेला 27 दिसंबर तक चलेगा. इस मेले का आयोजन देवघर के झौसागढ़ी स्थित बैद्यनाथधाम गौशाला परिसर में किया गया है.
गांधी शिल्प बाजार में देश के विभिन्न राज्यों से आए कारीगर अपने पारंपरिक और आधुनिक हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हैं. मेले में बांस, मिट्टी, लकड़ी, धातु, कपड़ा, जूट और हाथ से बनी सजावटी वस्तुओं की भरपूर श्रृंखला मौजूद है. साथ ही स्थानीय कारीगरों को भी अपने हुनर को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है, जिससे रोजगार और आत्मनिर्भरता को बल मिल रहा है.
मेले में ग्रामीण स्वाद से जुड़े खाद्य पदार्थ, हस्तनिर्मित घरेलू उपयोग की वस्तुएं और पारंपरिक परिधान खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं. सांस्कृतिक गतिविधियों और कला से जुड़ी प्रस्तुतियां लोगों को खूब भा रही हैं. गांधी शिल्प बाजार को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित मेले का भ्रमण कर रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से न केवल हस्तशिल्प को नया बाजार मिलता है, बल्कि भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का कार्य हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment