Search

कश्मीर में हुआ ‘ग्राउंड जीरो’ का ग्रैंड प्रीमियर, इमरान ने जाहिर की खुशी

Lagatardesk : इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड ज़ीरो का हाल ही में श्रीनगर में प्रीमियर हुआ .इस फिल्म में इमरान हाशमी ने बीएसएफ ऑफिसर की भूमिका निभाई है. ">   प्रीमियर के मौके पर फिल्म की पूरी टीम के साथ इमरान हाशमी और बीएसएफ के जवान भी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि करीब 38 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर रखा गया है.   ये लोग हुए प्रीमियर में शामिल  :श्रीनगर में हुए प्रीमियर में रेड कार्पेट पर बीएसएफ (BSF) जवानों के साथ फिल्म `ग्राउंड जीरो` से जुड़ी पूरी टीम ने एंट्री ली. इमरान हाशमी, साई ताम्हंकर, निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर, निर्माता रितेश सिधवानी अपनी पत्नी डॉली सिधवानी के साथ, फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ, और को-प्रोड्यूसर अरहान बगाती प्रीमियर में शामिल हुए. फिल्म का यह खास प्रीमियर बीएसएफ के जवानों के लिए रखा गया था.   ">   इमरान ने जाहिर की खुशी : इमरान हाशमी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं श्रीनगर वापस आकर बहुत खुश हूं.हमने यहां ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए करीब 30 दिनों तक शूटिंग की और यहां का मुंबई से कहीं बेहतर और शानदार है. एक्टर ने आगे कहा, ‘कई साल बाद यहां किसी फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर हुआ है. मैं बाकी फिल्म मेकर्स से भी अनुरोध करता हूं कि वो अपनी फिल्मों को कश्मीर लेकर आएं.   फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी बीएसएफ ऑफिसर कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल निभा रहे हैं. इमरान की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वह आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे. साई ताम्हंकर ने इमरान के किरदार की पत्नी का रोल किया है. इस फिल्म के निर्देशक तेजस प्रभा विजय देवस्कर हैं. यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp