Search

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा में ‘मैकबेथ’ की भव्य प्रस्तुति

Ranchi : संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में आज विलियम शेक्सपियर की कालजयी त्रासदी ‘मैकबेथ’ का प्रथम मंचन भव्यता और कलात्मकता के साथ प्रस्तुत किया गया.विद्यालय का सभागार दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा बिशप वेस्टकॉट बॉयज़ स्कूल, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, लोरेटो कॉन्वेंट और नामकुम के छात्र भी उपस्थित थे.

 

मंचन के दोनों चरणों में रांची के विभिन्न स्कूलों से छात्रों को आमंत्रित किया गया. वहीं, अंतिम दिन के प्रदर्शन में ‘मैकबेथ’ के कलाकारों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है 

 

Uploaded Image


प्रदर्शन 16 से 18 सितंबर 2025,  प्रातः और सायं दोनों सत्रों में किया जाएगा.


कार्यक्रम का उद्घाटन फादर प्रिंसिपल फुलदेव सोरेंग एसजे ने किया जिन्होंने अपने स्वागत भाषण में नाटक व रंगमंच की भूमिका को छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण से जोड़ा. उन्होंने ‘मैकबेथ’ की प्रासंगिकता को वर्तमान राजनीति और नैतिक मूल्यों के संदर्भ में समझाया.

 

Uploaded Image

 

नाटक की विशेषताएं:

मंच पर प्रस्तुत सभी पात्रों का अभिनय छात्रों द्वारा किया गया, जिनकी संवाद अदायगी और भाव-भंगिमाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.प्रकाश, ध्वनि और संगीत का सामंजस्य नाटक के प्रभाव को और गहराई देता है.संपूर्ण नाट्य प्रोडक्शन विद्यालय के छात्रों द्वारा इनहाउस तैयार किया गया - सेट डिज़ाइन, ऑडियो रिकॉर्डिंग, प्रॉप्स और तकनीकी सहयोग सबकुछ विद्यार्थियों का ही योगदान है.

 

Uploaded Image

निर्देशन व नाट्य दल


निर्देशक (Director): Soumitra Choudhary

हेड ऑफ प्रोडक्शन (Head of Production): Joy Das Gupta

सहायक निर्देशक (Assistant Directors):

Deepika Aind

Elija Kerketta

Esther

Narrator: Minza Iqbal

 

मैकबेथ: एक संक्षिप्त झलक

विलियम शेक्सपियर द्वारा रचित 'मैकबेथ' एक योद्धा की कहानी है जो भविष्यवाणियों और अपनी महत्वाकांक्षा के वशीभूत होकर एक ऐसे मार्ग पर चल पड़ता है, जहां से वापसी असंभव है.तीन चुड़ैलें भविष्यवाणी करती हैं कि वह राजा बनेगा. उसकी पत्नी लेडी मैकबेथ उसे हत्या के लिए प्रेरित करती है. वह राजा डंकन की हत्या कर सिंहासन पर तो बैठता है, लेकिन अपराधबोध, डर और सत्ता बचाने की हवस उसे धीरे-धीरे पागलपन और मौत की ओर ले जाती है.यह नाटक अंधी महत्वाकांक्षा, नैतिक पतन, और पश्चाताप की गहरी परतों को उजागर करता है.

 


प्रमुख पात्र और कलाकारों की भूमिका

       पात्र                      कलाकार

  • King Duncan    Josh Tirkey
  • Macbeth    Aamish Rahman
  • Banquo    Rounak Tigga
  • Macduff    Solomon Surin
  • Lady Macbeth    Triparna Kumari
  • 1st Witch    Shagun Sarah Ekka
  • 2nd Witch    Asmita Bhowara
  • 3rd Witch    Aditi Surin
  • Hecate    Shraddha Narayan
  • Ross    Tomojit Bhagat
  • Lennox    Anuraj Minz
  • Lady Macduff    Mariam Faizal
  • Gentle Woman    Neerdhi Balmuchu
  • 1st Murderer    Suryadeep Dutta
  • 2nd Murderer    Tanmay Raj
  • 3rd Murderer    Nishikant
  • Young Siward    Amaydeep Minz
  • Bleeding Sergeant & Menteith    Jeremy Kerketta

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp