Search

महाशिवरात्रीः रांची में निकली भव्य शिव बारात, हर-हर महादेव की गूंज

Ranchi: महाशिवरात्री के अवसर पर भव्य रूप से शिव-पार्वती की बारात का आयोजन किया गया. इस समारोह में पहाड़ी मंदिर, इंद्रपुरी, अरगोड़ा, चुटिया शिव मंदिर और बड़गाई से विभिन्न झांकियां निकाली गईं. ">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/3-64.jpg">

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/3-64.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मुख्य अतिथियों का स्वागत

इस भव्य बारात में हिस्सेदारी के लिए राज्यपाल संतोष गंगवार,राज्य मंत्री संजय सेठ,पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय,और रांची विधायक सीपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया गया.समारोह का शुभारंभ शाम चार बजे सभी झांकियों के रवाना होने से हुआ. ">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/4-60.jpg">

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/4-60.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

झांकियों की विविधता

बारात में शिव-पार्वती के अलावा नंदी, भूत-प्रेत, भगवान राम-सीता, राधाकृष्ण और भगवान बिरसा मुंडा की झांकियाँ भी शामिल की गई थीं. यह झांकियाँ रथ और ट्रकों में सवार थीं. जिनमें तासा और बैंड-बाजों की थाप पर श्रद्धालु थिरकते हुए आगे बढ़े. ">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/5-41.jpg">

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/5-41.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था

शिव की बारात शनि मंदिर, अपर बाजार,शहीद चौक, और अलबर्ट एक्का चौक होते हुए बढ़त बनाई. यहाँ सभी झांकियों के स्वागत के लिए पंडाल लगाए गए थे. जहां पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया.अंततः बारात महावीर मंदिर, आरआर स्पोर्टिंग रातु रोड से होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुँची, जहाँ भव्य स्वागत किया गया और मुख्य पुजारी द्वारा शिव-पार्वती का विवाह किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/6-30.jpg">

class="size-full wp-image-1018485 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/6-30.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पहाड़ी मंदिर विकास समिति की झांकियां

पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने इस बारात में पांच प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की.उन्होंने मुख्य द्वार पर स्टेज बनाकर दीप प्रज्वलित किया और मुख्य पुजारी मनोज मिश्रा ने मंत्रोचारण किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय और विधायक सीपी सिंह ने शिव-पार्वती की आरती उतारी.

इंद्रपुरी में 11 झांकियों का प्रदर्शन

श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति इंद्र पुरी की अध्यक्षता रमेश सिंह ने 11 झांकियां निकाली. इनमें शिव-पार्वती की झांकी, नंदी की सवारी और देव-असुरों की झांकी शामिल थी. भव्य दृश्य के साथ दुमका के पारंपरिक वाद्य यंत्र भी शामिल किए गए.

अरगोड़ा में शिव-पार्वती की अनूठी बारात

अरगोडा महादेव मंदिर से तीन वर्षों से लगातार शिव-पार्वती की बारात निकाली जा रही है. इसमें भूत, प्रेत, साधु संत और बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए.

झारखंड में विभिन्न समूहों की भागीदारी

श्री श्री शिव बारात समिति पहाड़ी मंदिर की ओर से भी भव्य झांकी पेश की गई. इसमें विभिन्न कलाकारों ने भगवान शिव, पार्वती और अन्य देवताओं का मंचन किया. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-is-working-for-the-benefit-of-china-has-failed-on-every-front-congress-party-posted-on-x/">पीएम

मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं… हर मोर्चे पर फेल हैं… कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp