लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण की बात तीन दशक से की जा रही थी लेकिन पहले के प्रयासों में प्रतिबद्धता की कमी थी
New Delhi : संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के एक दिन बाद आज शुक्रवार को भाजपा की महिला शाखा ने पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया.
बता दें कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक को गुरुवार को संसद ने पारित कर दिया. लोकसभा में बुधवार को और राज्यसभा में गुरुवार को यह विधेयक पारित हुआ.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Women’s Reservation Policy | When an absolute majority of Government came to power in the country, such a huge work could be completed…We did not let anyone’s selfishness become a wall before women’s reservation. Before this, whenever this Bill came before the… pic.twitter.com/HuQxpVQGTZ
— ANI (@ANI) September 22, 2023
#WATCH | The passing of this bill in both houses of the Parliament shows how a country with a majority government can work. We never let anyone’s political self-interests obstruct women’s reservation: PM Modi on the passage of the Nari Shakti Vandan Adhiniyam in Parliament pic.twitter.com/4mszdu6NeZ
— ANI (@ANI) September 22, 2023
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from BJP Headquarters in Delhi after addressing party leaders, workers and others over the Women’s Reservation Bill. pic.twitter.com/AJcxYW7p5E
— ANI (@ANI) September 22, 2023
मजबूत सरकार की वजह से विधेयक को संसद की मंजूरी मिली
अभिनंदन समारोह में पीएम मोदी ने बहुमत के साथ एक मजबूत सरकार की वकालत करते हुए कहा कि इसी वजह से इतने समय से लंबित इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिलना संभव हो सका.उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण की बात करीब तीन दशक से की जा रही थी लेकिन पहले के प्रयासों में प्रतिबद्धता की कमी थी.
महिलाएं पिछले एक दशक में एक शक्ति के रूप में उभरी हैं
मोदी ने कहा, हम प्रतिबद्ध थे और हमने इसे पूरा करके दिखाया है. महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों के चलते ही महिलाएं पिछले करीब एक दशक में एक शक्ति के रूप में उभरी हैं.
विधेयक की प्रतियां फाड़ने वाले दलों को भी समर्थन करना पड़ा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी (सपा) जैसे दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यही कारण है कि संसद में महिला आरक्षण विधेयक की प्रतियां फाड़ने वाले राजनीतिक दलों को भी इस बार इसका समर्थन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को इसका समर्थन करना पड़ा.
संविधान संशोधन विधेयक जल्द ही कानून बन जायेगा
राष्ट्रपति की मंजूरी और उसके बाद अधिसूचना जारी होने के बाद संविधान संशोधन विधेयक जल्द ही कानून बन जायेगा. मोदी ने कहा कि 20 और 21 सितंबर को एक नया इतिहास रचा गया, जब विधेयक पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पारित हुआ था.
उन्होंने कहा, यह हमारा सौभाग्य है कि लोगों ने इस सरकार को ऐसा करने का मौका दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लोगों ने एक मजबूत, स्थिर और निर्णायक सरकार चुनी जिसके पास पूर्ण बहुमत है.
महिलाओं के कल्याण के लिए बनी सरकारी योजनाओं का जिक्र किया
भाजपा मुख्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी को पूरा करने का सबूत है कि वह महिला नीत विकास के एक नये युग की शुरुआत करेंगे. महिलाओं के कल्याण के लिए अपनी सरकार की कई योजनाओं और फैसलों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में सरकार ने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाईं, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिला.
पीएम मोदी ने लाभार्थियों के एक समूह का अभिवादन किया
भाजपा मुख्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उपस्थित थीं. इनमें सरकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं भी शामिल थीं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों के एक समूह का अभिवादन किया. लाभार्थियों केने माला पहनाकर पीएम को शुभकामनाएं दीं.
समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एवं स्मृति ईरानी सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. पीएम कहा कि देश ने नया इतिहास बनते देखा है. यह सबका सौभाग्य है कि इतिहास बनाने का अवसर करोड़ो लोगों ने हमें दिया. आने वाली कई पीढ़ियों तक इसकी चर्चा जारी रहेगी.