Search

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का भव्य स्वागत

बेरमो : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद  सिंह पटेल का 18 नवंबर को पेटरवार और फुसरो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. फुसरो में पूर्व सांसद सदस्य रविंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया. श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसीलिए जन-जन के दिल में बसते हैं क्योंकि, वह कार्यकर्ता के महत्व को समझते हैं. आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही समझता है, जो उस ताकत और दर्द को समझता है. उन्होंने कहा कि कृषि पर आधारित रोजगार देने का प्रयास ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है. स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भरत यादव, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिरजा देवी, वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ,फुसरो मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह सहित विनोद महतो, दिनेश सिंह, रामकिंकर पांडे, दीपक गिरी, वैभव चौरसिया,भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, धनेश्वर महतो, संत सिंह, रविंद्र कुमार मिश्रा, सुरेश दुबे, टुनटुन तिवारी, विवेक सिंह, मनोज सिंह, गणेश सिंह ,तरुण चक्रवर्ती, चंदन कुमार, कमलेश यादव, राधा देवी, वीणा कुमारी, नीपू कुमारी, सुमन कुमारी, प्रदीप भारती आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सदर">https://lagatar.in/neuro-treatment-started-in-sadar-hospital/">सदर

अस्पताल में शुरू हुआ न्यूरो का इलाज [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp