Search

ऐसे लोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं: एमवी राव

Ranchi : राज्य के डीजीपी रहे एमवी राव ने डीजीपी पद से हटने के बाद कहा कि मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे डीजीपी झारखंड पुलिस के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. मैं ऐसे लोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं.  मैं उन लोगों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे मजबूत बनाने के लिए जहर उगल दिया. इसे भी पढ़ें - नीरज">https://lagatar.in/neeraj-sinha-became-dgp-of-jharkhand/26352/">नीरज

सिन्हा बने झारखंड के DGP

16 मार्च 2020 को डीजीपी बने थे एमवी राव

राज्य सरकार ने 16 मार्च 2020 को एमवी राव को डीजीपी बनाया था. इससे पहले झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित कमल नयन चौबे का ट्रांसफर कर दिया था. झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे को विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस आधुनिकीकरण कैंप नयी दिल्ली के पद पर पदस्थापित किया गया था. उनकी जगह डीजी होम गार्ड और अग्निशमन एमवी राव को झारखंड का डीजीपी बनाया गया था. इसे भी पढ़ें -अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-if-bjp-government-is-formed-in-west-bengal-we-will-find-out-tmc-goons-from-hell/26371/">अमित

शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी,तो टीएमसी के गुंडों को पाताल से खोज निकालेंगे

राज्य सरकार ने नीरज सिन्हा को डीजीपी बनाया है

जैप के डीजी नीरज सिन्हा को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा वर्तमान में जैप के डीजी थे. उन्हें पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार था. वर्ष 2019 में डीजी पद के लिए यूपीएससी ने 3 आईपीएस अधिकारियों का पैनल झारखंड सरकार को भेजा था. उसमें तीसरा नाम नीरज सिन्हा का था. हेमंत सरकार ने एमवी राव को झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया था. लेकिन उन्हें यूपीएससी से पैनलिस्ट नहीं किया गया था. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/abhinav-singh-who-demanded-extortion-from-businessmen-in-ranchi-and-dhanbad-was-arrested-from-up-arrested-on-the-information-of-special-branch/26313/">रांची

और धनबाद में कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला अभिनव सिंह यूपी से गिरफ्तार, स्पेशल ब्रांच की सूचना पर गिरफ्तारी  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp