विप्रो के शेयरों में 2.86 फीसदी का उछाल
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 3 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 2.86 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.55 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-1981-patients-became-healthy-in-24-hours-733-new-patients-found-6495-active-cases/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में 1981 मरीज हुए स्वस्थ, 733 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 6495
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में विप्रो, टेक महिंद्रा, टाइटन इंड, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, लारसन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं. निफ्टी के 50 कंपनियों में से 48 कंपनियों में खरीदारी देखी जा रही है. वहीं 2 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली यानी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स ONGC, Britannia, Bajaj Finance, Wipro और Asian Paints है. वहीं टॉप लूजर्स L&T और NTPC शेयर हैं. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/tejashwi-prakash-became-the-winner-of-bigg-boss-15-defeated-prateek-and-won-the-trophy-and-40-lakh-prize-money/">BiggBoss 15 की विनर बनीं तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक को हराकर जीती ट्रॉफी और 40 लाख प्राइज मनी
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, पावरग्रिड, रिलायंस, नेस्ले, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, एचयूएल, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एम एंड एम और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-uncontrolled-electric-bus-crushed-6-people-president-and-priyanka-gandhi-expressed-grief/">कानपुर: अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने 6 लोगों को कुचला,राष्ट्रपति और प्रियंका गांधी ने जताया दुख [wpse_comments_template]

Leave a Comment