किसान नेताओं के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़े गये और उन्हें गिरफ्तार किया गया.
NewDelhi : ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर बुधवार को किसानों की महापंचायत थी. मंगलवार शाम को गिरफ्तार हुए सभी किसानों को छोड़ दिया गया था. इसके बाद आगे की रणनीति के लिए आज गुरुवार को पंचायत होनी है. लेकिन इससे पहले ही देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ की पोस्ट के बाद पुलिस ने किसानों को एक बार फिर हिरासत में लिया. जीरो पॉइंट पर रात करीब 12 बजे के आसपास किसानों को हिरासत में लेकर लुक्सर जेल भेजा गया. जीरो पॉइंट पर धरना खत्म करा दिया गया. पुलिस ने ये कार्रवाई तब की जब किसानों की संख्या 50 से कम थी. हालांकि, पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
Uttar Pradesh | 34 farmers were detained late night, who were going from zero point to Rashtriya Dalit Prerna Sthal in Noida, to hold protest without taking permission. After taking into custody, they were sent to jail: Noida Police
— ANI (@ANI) December 5, 2024
पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है
किसानों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर बुधवार सुबह से शुरू हुई किसानों की महापंचायत उनके हक में रही थी. जेल में बंद उनके सभी किसान नेता समेत 123 किसानों को पुलिस ने छोड़ दिया था. हालांकि, इस महापंचायत में राकेश टिकैत नहीं पहुंच पाये, क्योंकि पुलिस ने उन्हें टप्पल पर रोक लिया था. पंचायत में नरेश टिकैत का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरव टिकैत शामिल हुए. शाम को जेल से छूट कर आये किसानों ने मंच संभाला और स्पष्ट किया कि धरना वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से खत्म हुआ था.
किसानों ने गुरुवार को पंचायत करने का फैसला किया था
जिसके बाद रात को किसानों ने गुरुवार को पंचायत करने का फैसला किया था. लेकिन इससे पहले देर रात ही किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के सख्त आदेश है कि अराजकता करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाये. सीएम योगी के दफ्तर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कहा गया है, “गौतमबुद्धनगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती.
किसानों को दोबारा देर रात हिरासत में लिया गया है
किसान नेताओं के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़े गये और उन्हें गिरफ्तार किया गया. किसान नेता रूपेश ने अपना देर रात एक वीडियो जारी कर किसानों से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक फिर जीरो पॉइंट पहुंचने का आह्वान किया है. रूपेश ने अपने जारी किये गये वीडियो में किसान नेताओं के साथ विश्वासघात की बात कही है. उन्होंने बताया है कि कुछ किसानों को दोबारा देर रात हिरासत में लिया गया है.
उनका कहा है कि इस समय आंदोलन अपने चरम पर है और सरकार इसे दबाना चाहती है. इसलिए सभी किसानों को इस आंदोलन को सफल बनाना होगा. उन्होंने किसानों से आज फिर 12 बजे जीरो पॉइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है. इसके अलावा कई किसान नेताओं के परिवारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना दर्द बताया. उन्होंने कहा है कि बीती देर रात घर में जबरन पुलिस वाले घुस गये और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर ले गये.