Search

"ग्रीन कोडरमा-क्लीन कोडरमा" अभियान, साफ-सफाई के साथ-साथ किया गया पौधारोपण

Koderma :  उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में "ग्रीन कोडरमा,क्लीन कोडरमा" अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद की जा रही है, ताकि कोडरमा जिला एक आकर्षण का केंद्र व अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक बन सके. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालयों व अन्य सरकारी संस्थानों में साफ-सफाई के साथ-साथ पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. शुक्रवार को जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सना उस्मानी एवं सतगावां प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा "ग्रीन कोडरमा,क्लीन कोडरमा" अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण कर वृक्षारोपण के लिए संभव स्थलों को चिह्नित किया गया. साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण के लिए गड्ढे तैयार करने के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया. साथ ही मौके पर इसके तहत नए बागवानी योजना हेतु लाभुकों से बात करना, ग्रीनरी डेवलपमेंट हेतु निजी जमीन पर भी पौधारोपण करना इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदु पर भी चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-must-plant-at-least-one-sapling-to-save-environment-pn-singh/">धनबाद

: पर्यावरण बचाने को कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं- पीएन सिंह

आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया वृक्षारोपण

इसके अतिरिक्त मौके पर जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सना उस्मानी द्वारा कर्मियों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए वृक्षारोपण हेतु गड्ढे तैयार किए गए एवं परिसर की साफ सफाई भी की गई. वहीं जिले के कोडरमा ब्लॉक के पंचायत भवन परिसर में आदर्श मध्य विद्यालय लारियाडीह और कई आंगनबाड़ी केंद्रों में कर्मियों द्वारा संभव स्थल को चिन्हित करते हुए वृक्षारोपण किया गया और परिसर की साफ सफाई भी की गई. उपायुक्त ने यह भी कहा है कि वैसे कार्यालय या संस्थान जो सबसे ज्यादा स्वच्छ औऱ जहां अधिकतम संख्या में पौधे लगाए जाएंगे. संबंधित विभाग के पदाधिकारी/कर्मी/शिक्षक/चिकित्सकों व अन्य को जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp