impact: छह सितंबर से शुरू होगा 389 दारोगा का प्रशिक्षण, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
ट्रैफिक पोस्टों पर नहीं जलती बाएं जाने वाली बत्ती
नगर आयुक्त को यह भी बताया गया कि बहुत से ट्रैफिक पोस्ट पर बाएं जाने की लाइट नहीं जलती है. इस कारण वाहन चालक जिनको बाएं जाना है वो भी लाइन में जाम में खड़े रहते हैं, जबकि लॉ एंड ऑर्डर का कोई मामला अगर न हो तो ट्रैफिक रूल्स में बाएं जाने के लिए किसी बत्ती का इंतजार नहीं करना है. वाहन चालक बिना पूछे या ट्रैफिक पोस्ट देखे बाएं जा सकते हैं.जहां ट्रैफिक का कम दबाव, वहां 3 मिनट जलती है हरी बत्ती
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक पोस्ट पर जो समय सीमा निर्धारित की गई है, वह पूरी तरह अव्यावहारिक है. जिधर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है उधर 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का समय निर्धारित किया गया और जिधर ट्रैफिक का दबाव कम है. उधर 2 से लेकर 3 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया है. इस वजह से शहर में दिनभर जाम की स्थिति रहती है. अधिवक्ता ने सभी ट्रैफिक पोस्ट का भौतिक सत्यापन कराने और गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-aug-cbi-race-in-bengal-lalu-is-unable-to-walk/142249/">शामकी न्यूज डायरी।26अगस्त।बंगाल में CBI रेस।चल नहीं पा रहे लालू।BIT जमीन पर भूमाफिया की नजर।रेमडेसिविर पर HC।JBVNL की पहल। बिहार के अलावा कई वीडियो। [wpse_comments_template]
Leave a Comment