बेरमो : झारखंड सरकार ने छूटे हुए जरूरतमंद के ग्रीन राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं. इसके लिए 9 से 12 नवंबर तक शिविर लगेंगे. शिविर लगाने के लिए पंचायतों में लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, लेकिन आदेश का पालन होते नहीं दिख रहा है. बोकारो उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ को पत्र भेजकर आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है.
क्या है आदेश
जरूरतमंद लाभुकों के ग्रीन राशन कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में 9 से 12 नवंबर तक शिविर लगाने के आदेश उपायुक्त ने दिए हैं. वहीं राज्य सरकार ने इस कार्ड के बनाने की समय सीमा 15 नवंबर तक तय की है.
उपायुक्त ने सभी बीडीओ को पत्र भेजकर ग्रीन राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड के सभी प्रधान कार्यकारी समितियों, ग्राम पंचायतों, पंचायत सचिवों एवं सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि पंचायतवार जरूरतमंद लाभुकों को झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड बना दें.
नहीं हो रहा है लक्ष्य पूरा
झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को ग्रीन राशन कार्ड बना देने के लिए सरकार बार-बार निर्देश देती रही है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप यह कार्ड जरूरतमंद लाभुकों के लिए नहीं बन पाया.
2 नवंबर को विभागीय सचिव ने निर्देश दिया कि जिन जरूरतमंद परिवारों के ग्रीन राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन परिवारों को 15 नवंबर तक यह कार्ड बना दें. उस निर्देश के आलोक में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रखंड के सभी प्रधान और पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायतों में शिविर का आयोजन करेंगे. लाउडस्पीकर से ग्रीन कार्ड बनवा लेने के लिए जरूरतमंद लाभुकों को जागरूक करेंगे, आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे तथा प्राप्त आवेदनों को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाईन इंट्री कराएंगे.
यह भी पढ़ें : दुमका छठ घाट में श्रमदान करने पहुंचे उपायुक्त