इसे भी पढ़ें : जो">https://lagatar.in/joe-biden-praised-indian-media-american-journalists-did-not-like-it-white-house-clarified/">जो‘Thirty years of blah, blah, blah,’ @GretaThunberg">https://twitter.com/GretaThunberg?ref_src=twsrc%5Etfw">@GretaThunberg
">https://t.co/qWFcqjTAVs">pic.twitter.com/qWFcqjTAVs
told the opening session of a Youth4Climate event, striking a skeptical tone for this week’s climate talks in Italy https://t.co/mskHfSsG9c">https://t.co/mskHfSsG9c">https://t.co/mskHfSsG9c
pic.twitter.com/qWFcqjTAVs
— Reuters (@Reuters) September">https://twitter.com/Reuters/status/1442859142457167875?ref_src=twsrc%5Etfw">September
28, 2021
बाइडन ने भारतीय मीडिया को सराहा, अमेरिकी पत्रकारों को रास नहीं आया, वाइट हाउस ने दी सफाई
नेताओं ने सिर्फ बातें की, कोई भी एक्शन नहीं लिया
ग्रेटा ने यहां एक तरह से आरोप लगाया था कि नेताओं ने क्लाइमेट चेंज के मसले पर सिर्फ बातें की, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया हालांकि ग्रेटा ने कहा कि हम लोगों को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. इसके लिए(पर्यावरण) काम करते रहना चाहिए. ग्रेटा थनबर्ग ने इस क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मजाक उड़ाया. इन तीनों नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने कहा कि हमें धीरे-धीरे अपनी इकॉनोमी को बदलना होगा, इसके लिए कोई प्लान बी नहीं है. ग्रेटा ने कहा कि कोई भी प्लान ब्ला..ब्ला...ब्ला नहीं होता है. इसे भी पढ़ें : कलकत्ता">https://lagatar.in/calcutta-high-court-fines-sourav-ganguly-and-hidco-for-wrongful-allotment-of-land/">कलकत्ताहाई कोर्ट ने सौरभ गांगुली और HIDCO पर जुर्माना लगाया, गलत तरीके से जमीन आवंटन का मामला
उनके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है
बोरिस जॉनसन के ग्रीन इकॉनोमी के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि क्लाइमेट चेंज का मसला किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं है, बिल्ड बैक बैटर...ब्ला..ब्ला...ब्ला.. या ग्रीन इकॉनोमी ब्ला..ब्ला..ब्ला..’. उन्होंने कहा कि नेता सिर्फ अपनी बातें कहते हैं, लेकिन उनके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है. जान लें कि 18 साल की ग्रेटा थनबर्ग पिछले दो-तीन सालों से क्लाइमेट चेंज के मसले पर दुनिया में चर्चित हैं. अपने देश में कैंपेन चलाना हो या फिर बाद में दुनिया की बड़ी-बड़ी स्टेज पर अपनी बात कहनी हो. बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी तकरार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambanis-net-worth-increased-exponentially-assets-increased-by-13-crores-every-minute/">मुकेशअंबानी के नेटवर्थ में बेतहाशा वृद्धि, हर मिनट 13 करोड़ बढ़ी संपत्ति [wpse_comments_template]
Leave a Comment