Search

ग्रेटा थनबर्ग का हल्ला बोल, Blah..Blah..Blah...क्लाइमेट चेंज को लेकर वर्ल्ड लीडर्स पर तंज कसा

Milan  :  स्वीडिश क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक बार फिर वर्ल्ड लीडर्स पर निशाना साधा है. खबर है कि इटली के मिलान में हुए यूथ फॉर क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में ग्रेटा ने पर्यावरण के मुद्दे पर नेताओं-सरकारों के गलत वायदों  को याद दिलाया.  ग्रेटा थनबर्ग ने इस दौरान ‘Blah..Blah..Blah’ कहते हुए नेताओं को कटघरे में खड़ा किया. जान लें कि ग्रेटा का भाषण दुनियाभर में वायरल हो रहा है. इसे भी पढ़ें : जो">https://lagatar.in/joe-biden-praised-indian-media-american-journalists-did-not-like-it-white-house-clarified/">जो

बाइडन ने भारतीय मीडिया को सराहा, अमेरिकी पत्रकारों को रास नहीं आया, वाइट हाउस ने दी सफाई

नेताओं ने  सिर्फ बातें की, कोई भी एक्शन नहीं लिया

ग्रेटा ने यहां एक तरह से आरोप लगाया था कि नेताओं ने क्लाइमेट चेंज के मसले पर सिर्फ बातें की, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया हालांकि ग्रेटा ने कहा कि हम लोगों को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. इसके लिए(पर्यावरण) काम करते रहना चाहिए. ग्रेटा थनबर्ग ने इस क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मजाक उड़ाया. इन तीनों नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने कहा कि हमें धीरे-धीरे अपनी इकॉनोमी को बदलना होगा, इसके लिए कोई प्लान बी नहीं है. ग्रेटा ने कहा कि कोई भी प्लान ब्ला..ब्ला...ब्ला नहीं होता है. इसे भी पढ़ें : कलकत्ता">https://lagatar.in/calcutta-high-court-fines-sourav-ganguly-and-hidco-for-wrongful-allotment-of-land/">कलकत्ता

हाई कोर्ट ने सौरभ गांगुली और HIDCO पर जुर्माना लगाया, गलत तरीके से जमीन आवंटन का मामला

उनके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है

बोरिस जॉनसन के ग्रीन इकॉनोमी के नारे पर तंज कसते हुए  कहा कि क्लाइमेट चेंज का मसला किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं है, बिल्ड बैक बैटर...ब्ला..ब्ला...ब्ला.. या ग्रीन इकॉनोमी ब्ला..ब्ला..ब्ला..’. उन्होंने कहा कि नेता सिर्फ अपनी बातें कहते हैं, लेकिन उनके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है. जान लें कि 18 साल की ग्रेटा थनबर्ग पिछले दो-तीन सालों से क्लाइमेट चेंज के मसले पर दुनिया में चर्चित हैं.   अपने देश में कैंपेन चलाना हो या फिर बाद में दुनिया की बड़ी-बड़ी स्टेज पर अपनी बात कहनी हो. बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी तकरार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambanis-net-worth-increased-exponentially-assets-increased-by-13-crores-every-minute/">मुकेश

अंबानी के नेटवर्थ में बेतहाशा वृद्धि, हर मिनट 13 करोड़ बढ़ी संपत्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp