Search

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामला : दिशा रवि के बाद निकिता जैकब और शांतनु की बारी, गैर जमानती वारंट जारी

NewDelhi :  टूलकिट सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में बेंगलुरु की पर्यावरण मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी  टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी होने की खबर है. पुलिस  सूत्रों के अनुसार खालिस्तान समर्थक संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक मो धालीवाल ने 26 जनवरी से पहले किसान आंदोलन से जुड़े भड़काऊ हैशटैग्स को ट्विटर ट्रेंड में लाने के लिए निकिता जैकब से संपर्क किया था. इसे भी पढ़ें : जोशीमठ">https://lagatar.in/joshimath-disaster-rescue-operation-continues-in-tapovan-tunnel-54-bodies-found-in-chamoli-till-now/27371/">जोशीमठ

आपदा, तपोवन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चमोली में अब तक 54  शव बरामद

पुलिस दोनों की तलाश कर रही है

पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. उनकी लोकेशन मिलते ही  गिरफ्तार किया जायेगा. जान लें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने बंगलुरु से दिशा रवि को  इस मामले में गिरफ्तार किया था.दिल्ली पुलिस ने बताया है कि टूलकिट केस में फिलहाल दो और संदिग्ध निकिता जैकब और शांतनु की तलाश जारी है.  दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट भी जारी कर दिये गये हैं. मुंबई सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है. निकिता जैकब बॉम्बे हाईकोर्ट में वकील हैं. निकिता जैकब ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को लेकर बॉम्बे हाइ कोर्ट में ट्रांजिट बेल ऐप्लिकेशन दाखिल की। मामले की सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी.

मामले की जांच की जा रही है

टूलकिल की जांच में यह बात सामने आयी है कि दिशा समेत कई लोगों ने खालिस्तान को दोबारा खड़ा करने और भारत सरकार के बदनाम करने के लिए एक साजिश रची. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने किसान हिंसा को लेकर एक साजिश के तहत अंजाम देने के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसमें खुलासा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :दिशा">https://lagatar.in/opposing-the-arrest-of-disha-ravi-p-chidambaram-said-a-toolkit-has-become-dangerous-even-by-chinese-incursions/27310/">दिशा

रवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है

निकिता जैकब अंडरग्राउंड हो गयी

खबरों के अनुसार निकिता जैकब फरार हैं. दिल्ली पुलिस की अपील के बाद दिल्ली  की कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों ने जानकारी दी कि उनकी टीम 11 फरवरी को निकिता जैकब के घर पहुंची थीं. निकिता ने एक दस्तावेज पर साइन किये थे और कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगी लेकिन इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गयी. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/tragic-road-accident-in-jalgaon-maharashtra-16-people-dead-5-injured/27343/">महाराष्ट्र

के जलगांव में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत, 5 लोग घायल

दिशा रवि ने ही स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग को टूल किट मुहैया कराई

पुलिस के अनुसार दिशा रवि ने ही स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग को टूल किट मुहैया कराई थी   आरोप है कि इन्होंने किसानों से जुड़ी टूलकिट में बदलाव करते हुए कुछ चीजें जोड़ी और फॉरवर्ड कर दिया. जब ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट शेयर किया, तब दिशा रवि ने ही ग्रेटा को चेताया था कि टूलकिट सार्वजनिक हो गया है. बाद में ग्रेटा ने इसे डिलीट कर दिया और फिर इसका एडिटेड वर्जन शेयर किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp