Ranchi : सीसीएल के कुजू क्षेत्र में आज एक महत्वपूर्ण शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों, कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों और अन्य हितग्राहियों की लंबित शिकायतों का समाधान करना था.
शिविर में कुजू और हजारीबाग क्षेत्र से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी. शिविर में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें सीएमपीएफ, पेंशन, सेवानिवृत बकाया राशि के भुगतान के अलावा कुछ नौकरी/सेवा मामलों और ठेका श्रमिकों से संबंधित शिकायतें थीं.
शिकायतकर्ताओं के मामलों को सुनने के बाद कुछ शिकायतों का समाधान किया गया. अन्य मामलों का समयबद्ध समाधान देने का आश्वासन दिया गया. सीसीएल के अधिकारियों ने शिविर के आयोजन को कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए सकारात्मक कदम बताया.
शिविर में सीसीएल मुख्यालय, रांची से कविता गुप्ता (महाप्रबंधक-मा.सं./श्रमशक्ति/समाधान), संजय कुमार चौबे (मुख्य प्रबंधकमा. सं पेंशन विभाग), गौतम चौधरी (मुख्य प्रबंधक मा.सं./समाधान सेल), शराजीव कुमार सिन्हा (महाप्रबंधक, कुजू क्षेत्र), सुमित सारंगी (स्टाफ अधिकारी - कार्मिक), भूषण यादव (उप प्रबंधक - कार्मिक) और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment