Search

रिलीज से पहले 'ग्राउंड जीरो' रचेगा इतिहास, 38 साल बाद इमरान की फिल्म का श्रीनगर में होगा प्रीमियर

Lagatardesk : एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म `ग्राउंड जीरो` 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
https://www.instagram.com/p/DIkddhXootZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIkddhXootZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

"> रिलीज से पहले फिल्म की खास स्क्रीनिंग श्रीनगर में होगी, जो 38 साल बाद वहां होने वाली पहली रेड कार्पेट स्क्रीनिंग होगी.हाल ही मे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- `ग्राउंडजीरो टचडाउन.. ऐतिहासिक दिन श्रीनगर में 38 साल बाद पहली रेड कार्पेट फिल्म स्क्रीनिंग, यह बीएसएफ सैनिकों और उनके अधिकारियों के सम्मान में एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग है.   बता दे की फिल्म ग्राउंड जीरो में इमरान कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने बीएसएफ के एक साहसी आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का नेतृत्व किया था. यह ऑपरेशन कुख्यात आतंकवादी गाजी बाबा के खात्मे के लिए जाना जाता है, जिसके लिए धर दुबे को 2005 में कीर्ति चक्र मिला. इमरान ने किरदार के लिए कड़ी मेहनत की, जिसमें महीनों की ट्रेनिंग और सख्त डाइट शामिल थी. फिल्म का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज हुआ, जो दर्शकों को बीएसएफ के इस साहसी मिशन की कहानी से रूबरू कराता है. ग्राउंड जीरो को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने निर्माण किया हैं. यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि में सेवा और बलिदान की सच्ची कहानी दिखाएगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp