Ranchi: बीएसएफ ( Border security force) में ग्रुप B में विभिन्न पदों पर नौकरी निकली हैं. जो भी व्यक्ति बीएसएफ मे भर्ती होना चाहते हैं, उनके पास सुनहरा मौका है. बीएसएफ ग्रुप B Recruitment 2022 के लिए कुल रिक्त 90 पदों पर चयन शुरू किया गया है. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसे भी पढ़े :
बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-kunal-is-emerging-as-a-new-plant-on-the-political-ground/">बहरागोड़ा : राजनीतिक जमीं पर एक नये पौधे के रूप में उभर रहें हैं ‘कुणाल’
ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @bsf.gov.in पर जाना होगा. वहा होम पेज पर आने के बाद Candidate Login का विकल्प चुनना है, लॉग इन के बाद नया पेज आएगा BSF Group B Recruitment 2022. वहां उम्मीदवार New Candidate के आगे Register Here का विकल्प चुनेंगे. पर्सनल डिटेल्स और अन्य जानकारी सही-सही भरेंगे, अपना Mobile No. और Email Id/ दर्ज करने के बाद Generate OTP प्राप्त करेंगे. सभी जानकारी देने के बाद सबमिट करें और लॉग इन आई.डी व पासवर्ड मिलने के बाद पोर्टल में लॉग इन करेके Recruitment Openings पेज पर BSF Group B Recruitment 2022 का आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन प्रक्रिया के अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट कर रीसिप्ट ले लें. इसे भी पढ़े :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pds-rice-smuggling-accused-vijay-garg-arrested/">धनबाद : पीडीएस चावल तस्करी का आरोपी विजय गर्ग गिरफ्तार
जानें क्या है बीएसएफ और क्या होता है इनका रोल
सीमा सुरक्षा बल (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है एवं विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है. इसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था. इसकी जिम्मेदारी शांति के समय के दौरान भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है. इस समय बीएसएफ की 188 बटालियनें हैं और यह 6,385.39 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है जो कि पवित्र, दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा बोध को विकसित करने की जिम्मेदारी भी बीएसएफ को दी गई है. इसके अलावा सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने की जवाबदेही भी इस पर है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment