Search

कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज रवाना, बाबाधाम में करें जलाभिषेक

Ranchi : कैलाश की करुणा के कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए शनिवार को रवाना हुआ. मौके पर कांवरियों को समाजसेवी नंद किशोर सिंह चंदेल ने त्रिशूल एवं अंग वस्त्र देकर रवाना किया. विनय सिंह, रमन सिंह बंटी व अन्य ने सुल्तानगंज रवाना होने से पहले पहाड़ी बाबा का सामूहिक अभिषेक किया. श्रद्धालुओं का जत्था सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर के लिए पैदल जायेगा. जत्था में कैलाशी अरविन्द सिंह, कौशल, संजीव मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, धर्मेन्द्र पाठक, शिवपूजन महतो, शशिभूषण कौशिक, कर्णजीत सोनी एवं तीन महिला सहित 14 कांवरियां शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-mental-and-health-checkup-of-the-elderly-in-apna-ghar-old-age-home/">रांचीः

अपना घर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की मानसिक और स्वास्थ्य की जांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp