Latehar: लातेहार जिला मुख्यालय के गायत्रीनगर से महिलाओं का एक जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ. इससे पहले जत्था की महिलाओं ने शहर के वैष्णव दुर्गा मंदिर में माथा टेका व अपने मंगलमय यात्रा की कामना की. महिलाओं ने बताया कि वे बाबा नगरी में भगवान शिव से अपने परिवार व क्षेत्र की सुख शांति की कामना करेंगी. उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक यात्राओं से एक नयी उर्जा व सकारात्मक शक्ति मिलती है. वो हर साल बाबानगरी जाती हैं. महिलाओं में मंजू देवी, विभा देवी, निर्मला देवी, रीना देवी, आशा देवी, देवंति देवी, विभा देवी, साक्षी कुमारी व हिमांश कुमार का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-body-of-a-middle-aged-missing-for-five-days-recovered-from-the-airstrip-area/">चाकुलिया
: पांच दिनों से लापता अधेड़ का शव हवाई पट्टी क्षेत्र से बरामद [wpse_comments_template]
लातेहार से महिला श्रद्धालुओं का जत्था देवघर रवाना

Leave a Comment