Search

रांची में 'खास नंबर प्लेट्स' का बढ़ता क्रेज, लाखों खर्च कर रहे वाहन मालिक

सरकार को हो रहा करोड़ों का राजस्व Ranchi :   अब गाड़ी सिर्फ एक जरूरत नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुकी है. रांची में खास नंबर प्लेट्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपनी गाड़ियों के लिए ऐसे नंबर चुन रहे हैं, जो दिखने में यूनिक और अट्रैक्टिव हो. इतना ही नहीं इस खास नंबर प्लेट्स के लिए गाड़ी मालिक लाखों रुपये खर्च भी कर रहे हैं. इसका सीधा फायदा सरकार को भी हो रहा है, जो इस ट्रेंड से करोड़ों रुपये का राजस्व कमा रही है. करोड़ों का राजस्व, हर साल टूट रहा रिकॉर्ड झारखंड सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 में सिर्फ रांची जिले से चॉइस नंबरों यानी खास नंबर प्लेट्स के माध्यम से 5 करोड़ 68 लाख रुपये का राजस्व हुआ है. यह ट्रेंड लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है, जिसका प्रमाण पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों से मिलता है. वर्ष 2022-23 में जहां 2484 गाड़ियों को चॉइस नंबर दिए गए थे, वहीं 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 3270 तक पहुंच गई. 2024-25 की बात करें तो अब तक 3721 वाहनों को मनपसंद नंबर अलॉट किए जा चुके हैं. इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि गाड़ियों के लिए खास नंबरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और लोग इन नंबरों के लिए पहले की तुलना में अधिक राशि चुकाने को भी तैयार हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-police-got-success-jjmp-supremo-pappu-lohra-and-two-militants-with-10-lakh-bounty-on-their-head-killed-in-encounter/">लातेहार

पुलिस को सफलता: JJMP सुप्रीमो 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मुठभेड़ में ढ़ेर
खास नंबर के लिए इतनी लगती है फीस  सरकार ने खास नंबरों के लिए अलग-अलग फीस तय कर दी है. सबसे महंगा नंबर 0001 है, जिसके लिए 1 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं. 0002 से 0010 तक और कुछ खास नंबर जैसे 0786 के लिए 50 हजार रुपये लिए जाते हैं. वहीं 1001, 2002, 0111 जैसे नंबरों की कीमत 25 हजार रुपये और 0123, 9099 जैसे नंबरों की कीमत 15 हजार रुपये तक होती है. अगर कोई सामान्य चॉइस नंबर लेना चाहे, तो चारपहिया गाड़ियों के लिए 11 हजार रुपये और दोपहिया गाड़ियों के लिए 5 हजार रुपये अतिरिक्त देने होते हैं. खास नंबरों का आवंटन एक तय प्रक्रिया के तहत होता है. 0001 से 0010 तक के नंबर राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी किये जाते हैं. हालांकि इनकी बुकिंग रांची के डीटीओ ऑफिस से की जाती है. इसे भी पढ़ें :  कभी">https://lagatar.in/pappu-lohara-reward-10-lakh-on-his-head-once-roamed-around-with-jharkhand-police-then-started-challenging/">कभी

झारखंड पुलिस के साथ घूमता था 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा, फिर देने लगा चुनौती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp