Search

झारखंड में पुलिस के खिलाफ लोगों का बढ़ता आक्रोश, पांच माह, 8 जिले, 15 घटनाएं

Saurav singh

Ranchi :  झारखंड में कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस पर आम जनता का आक्रोश लगातार सामने आ रहा है, जो राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. बीते पांच महीनों में राज्य के आठ जिलों में पुलिस टीमों पर कम से कम 15 बार हमले हो चुके हैं. इनमें पुलिस टीमों पर पथराव, मारपीट और हिंसक झड़पों की घटनाएं शामिल हैं. 

 

इन घटनाओं ने पुलिस और आम जनता के बीच गहराते अविश्वास को उजागर किया है. यदि यह स्थिति बनी रही, तो इससे न केवल पुलिसिंग की प्रक्रिया बाधित होगी, बल्कि कानून-व्यवस्था भी लंबे समय तक प्रभावित हो सकती है. इन हमलों में न केवल पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. 

 

कई मामलों में पुलिसकर्मियों के साथ न केवल गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गई है, बल्कि सीधे तौर पर उनके साथ मारपीट की गयी हैं. जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. यह दिखाता है कि आक्रोश की स्थिति में लोग हिंसा पर उतारू हो रहे हैं. इसके अलावा पथराव की घटनाएं भी आम रही हैं, जिसमें पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

 

पांच महीने में 13 बार पुलिस पर हमला :

- 03 जून 2025 :  रांची लापुंग में एक ग्रामसभा चल रही थी. इस सभा में जमीन विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

- 01 जून 2025 : रांची के बेड़ों थाना में करीब 250 ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक थाने पर धावा बोल दिया. इसके बाद  तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी.

- 31 मई 2025 :  सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र की बनियाडीह कोलियरी स्थित सीपी साइडिंग यूनिट में तैनात सुरक्षा बलों पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया था.

- 09 मई 2025 : देवघर के सारठ प्रखंड के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के मंदरिया गांव में पुलिस टीम पर हमला किया गया था.

- 28 अप्रैल 2025 : दुमका जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के तेतरिया डंगाल गांव में एक साइबर अपराधी की तलाश में गई पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने घेर कर हमला कर दिया. इस घटना में दो एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे.

- 24 अप्रैल 2025 : सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हथियार के बल पर एक लड़की को अगवा करने से दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया था. इससे आक्रोशित लोगों ने बाजार की दुकानों को फूंक दिया था. इतना ही नहीं भड़के लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया था.

- 03 अप्रैल 2025 : देवघर के देवीपुर में जबरन जमीन कब्जा करने के दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया था.

- 30 मार्च 2025 : कोडरमा में अवैध पत्थर खनन रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया था. इस घटना में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

- 17 मार्च 2025 : रांची के चुटिया में पिकअप वैन सवारों ने पुलिस पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश की थी.

- 16 मार्च 2025 : रांची के मांडर स्थित हातमा गांव में युवती के घर पर हंगामा रोकने गयी पुलिस से धक्का-मुक्की की गयी थी. इस दौरान थाना प्रभारी का हथियार छीनने की भी कोशिश हुई थी.

- 08 मार्च 2025 : देवघर के जसीडीह में दुष्कर्म कांड के आरोपी की गिरफ्तारी व जांच पड़ताल करने गए पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.

- 24 फरवरी 2025 : पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में पाटन थाना प्रभारी और एक जवान घायल हुए थे.

- 15 फरवरी 2025 : देवघर में विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर एक युवक ने हमला कर दिया था. हवलदार पर धारदार हथियार से हमला करने वाले युवक ने उनका हथियार भी छीनने का प्रयास किया था.

- 07 फरवरी 2025 :  पलामू में डीजे बंद कराने पर दारोगा की मूंछ उखाड़ने व उनका हथियार छीनने की कोशिश की गयी थी.

- 09 जनवरी 2025 : धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुईं थी. इसके बाद आक्रोशितों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार घायल हुए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp