Search

जीआरपी कोडरमा ने मोबाइल चोरी के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

Koderma: जीआरपी कोडरमा ने शनिवार को कोडरमा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6-7 से दो मोबाइल चोर को पकड़ा. जीआरपी कोडरमा थाना प्रभारी भलेरियन तिग्गा ने बताया कि 20 नवंबर 2021 को कोडरमा स्टेशन के टिकट बुकिंग हॉल से मध्यप्रदेश निवासी एक यात्री सौरभ बातरे का 36 हजार रुपए का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. जिसको लेकर उन्होंने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. इस दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार को कोडरमा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6-7 से बिहार के निक्की राज को गिरफ्तार किया गया. निक्की के साथ उसके सहयोगी बिहार के विवेक कुमार पांडेय को भी हिरासत में लिया गया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/pramod-raut-became-the-state-president-of-jharkhand-youth-jdu-said-will-strengthen-the-party-by-connecting-the-youth/">झारखंड

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने प्रमोद राउत, कहा- युवाओं को जोड़ कर बनाएंगे पार्टी को मजबूत        
बताया कि इस दौरान जीआरपी कोडरमा ने विवेक कुमार पांडेय के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास जो फोन है उसे 25 जनवरी को कोडरमा स्टेशन के बुकिंग एरिया हॉल से चुराया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि विवेक के पास से मिले मोबाइल को लेकर 25 जनवरी को गिरिडीह के जमुआ निवासी राहुल कुमार हाजरा ने कोडरमा स्टेशन से मोबाइल फोन चोरी होने को लेकर जीआरपी कोडरमा में शिकायत दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य हैं. बिहार से कोडरमा आकर ये लोग यात्री बनकर स्टेशन एरिया में किसी यात्री के द्वारा मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाने के बाद दोनों अभियुक्त अपना मोबाइल भी बगल में चार्जिंग में लगा देते थे. इस दौरान मौका पाकर अपने मोबाइल के अलावा यात्री का भी मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते थे. इसे भी पढ़ें-   पलामू">https://lagatar.in/palamu-bjym-meeting-regarding-micro-donation-campaign-said-will-complete-it-on-priority-basis/">पलामू

: माइक्रो डोनेशन अभियान को लेकर भाजयुमो की बैठक, कहा- इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp