जीएसटी में लगातार बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत
सितंबर में कलेक्ट हुए जीएसटी में CGST का हिस्सा 20578 करोड़, SGST का 26767 करोड़ और IGST का 60911 करोड़ रुपये रहा. आईजीएसटी में सेस का 8646 करोड़ भी शामिल है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएटी कलेक्शन में लगातार हो रही बढ़ोतरी सरकार और देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है. इसे भी पढ़े : हरीश">https://lagatar.in/harish-rawat-said-captain-should-not-become-a-helper-of-anti-farmer-bjp-time-to-stand-with-sonia-gandhi/">हरीशरावत ने कहा, किसान विरोधी भाजपा का मददगार नहीं बनें कैप्टन, सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का समय
कब कितना हुआ जीएसटी कलेक्शन
बता दें कि अगस्त माह में केंद्र सरकार को जीएसटी से 1,12,000 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था. जबकि अगस्त 2020 में यह 86,449 करोड़ रुपये था. इससे पहले जुलाई 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये था. जुलाई 2020 में यह 87,422 करोड़ रुपये रहा था. वहीं जून 2021 में जीएसटी संग्रह 92,849 करोड़ रुपये रहा था.इस साल अब तक ऐसा रहा GST कलेक्शन
महीना (2021) | जीएसटी कलेक्शन (रु) |
सितंबर | 1,17,000 |
अगस्त | 1,12,020 |
जुलाई | 1,16,293 |
जून | 92,849 |
मई | 1,02,709 |
अप्रैल | 1,41,384 |
मार्च | 1,23,000 |
फरवरी | 1,13,000 |
जनवरी | 1,20,000 |
लगातार 9 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार
आपको बता दें कि जीएसटी कलेक्शन लगातार 9 महीने से 1 लाख करोड़ के पार रहा. हालांकि केवल जून माह में यह 1 करोड़ से नीचे चला गया था. कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल और मई में पूरे देश में प्रतिबंध लगाया गया था. जिसके कारण बिजनेस एक्टिविटी में गिरावट आयी थी. हालांकि जून के अंत में जब प्रतिबंध हटाये गये तो जुलाई में जीएसटी कलेक्शन फिर से 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. सरकार का अनुमान है कि आने वाले महीनों में जीएसटी कलेक्शन और अधिक होगा. इसे भी पढ़े : Natural">https://lagatar.in/natural-gas-price-hiked-by-62-percent-cng-and-png-will-be-affected/">Naturalgas की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी, सीएनजी और पीएनजी पर पड़ेगा असर [wpse_comments_template]
Leave a Comment