Search

मार्च 2021 में 1.23 लाख करोड़ हुआ GST Collection, झारखंड में 2406.13 करोड़ कलेक्शन

LagatarDesk : मार्च महीने यानी वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी महीने में GST Collection 1.23 लाख करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर GST Collection में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री ने गुरुवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.GST Collection में लगातार बढोतरी हो रही है. पिछले छह महीन से GST Collection 1 लाख करोड़ के पार रहा है. GST Collection में लगातार बढोतरी इस बात का संकेत है कि भारत की आर्थिक गतिविधियों में सुधार हो रहा है. इसे भी पढ़े :रांची">https://english.lagatar.in/ranchi-as-the-temperature-rises-the-incidence-of-fire-starts-in-the-cities-a-fire-broke-out-next-to-the-residence-of-minister-satyanand-bhokta/44591/">रांची

: तापमान बढ़ते ही शहरों में बढ़ने लगी आग की घटना, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास के बगल में लगी आग

झारखंड में GST Collection में 18 फीसदी की वृद्धि

झारखंड की बात करें तो यहां मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन 2406.13 करोड़ हुआ है. पिछले साल मार्च 2020 में झारखंड में जीएसटी कलेक्शन  2049.43 करोड़ था. साल 2020 की तुलना में झारखंड में जीएसटी कलेक्शन में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसे भी पढ़े :झारखंड">https://english.lagatar.in/students-from-class-1-to-8-will-be-promoted-without-taking-exams-in-jharkhand-new-academic-session-will-start/44586/">झारखंड

में बिना परीक्षा दिये कक्षा 1 से 8वीं के छात्र होंगे प्रमोट, नया एकेडमिक सेशन होगा शुरू

जीएसटी लॉन्च के बाद मार्च महीने में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन

मार्च 2021 में कुल GST Collection 1,23,902 करोड़ रुपये रहा. इसमें CGST 22,973 करोड़, SGST 29,329 करोड़ और IGST 62842 करोड़ रुपये रहा. जीएसटी को लॉन्च करने के बाद मार्च महीने में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है. मार्च 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन  97,590 करोड़ रुपये रहा था. इस साल जनवरी में GST Collection 1,19,875 करोड़ और फरवरी में 1,13,143 करोड़ रुपये रहा था. इसे भी पढ़े :पीएम">https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/">पीएम

मोदी के वोकल फॉर लोकल की अपील के बावजूद 150 फीसदी आयात बढ़ने की खबर  

राज्यों का 63,000 करोड़ GST Compensation बकाया

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने 27 मार्च को GST Compensation के रूप में राज्यों को 30,000 करोड़ जारी किये हैं. वित्त मंत्री ने कहा था कि  चालू वित्त वर्ष का करीब 63,000 करोड़ रुपये अभी भी बकाया है. 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में अबतक 70,000 GST Compensation जारी किये गये हैं. इसके अलावा केंद्र ने IGST में 28,000 करोड़ का निपटान किया है. इसमें से 14,000 करोड़ रुपये राज्यों और केंद्र के बीच समान रूप से बांटे गये हैं. यह चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह में कमी के लिए Compensation को लेकर विशेष उधारी व्यवस्था के तहत राज्यों को 1.10 लाख करोड़ के अलावा दिया गया है. https://english.lagatar.in/ranchi-as-the-temperature-rises-the-incidence-of-fire-starts-in-the-cities-a-fire-broke-out-next-to-the-residence-of-minister-satyanand-bhokta/44591/

https://english.lagatar.in/students-from-class-1-to-8-will-be-promoted-without-taking-exams-in-jharkhand-new-academic-session-will-start/44586/

https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/

https://english.lagatar.in/todays-horoscope-todays-investment-will-be-beneficial-for-the-people-of-aries-beneficial-people-will-be-able-to-get-rid-of-leo-zodiac-stress/44582/

https://english.lagatar.in/god-enters-in-madhupur-by-election/44480/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp