फरवरी में कलेक्शन 9.1% बढ़कर 183,646 करोड़ हो गया था
साथ ही आयातित वस्तुओं से राजस्व 13.56 प्रतिशत बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये हो गया. इस क्रम में मार्च के दौरान कुल रिफंड 41 प्रतिशत बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिफंड समायोजित करने के बाद, मार्च 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो एक वर्ष पहले की समान अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है. इससे पहले फरवरी में वस्तु एवं सेवा टैक्स कलेक्शन 9.1% बढ़कर 183,646 करोड़ रुपये हो गया था. जनवरी की बात करें तो जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/on-the-question-of-becoming-pm-yogi-said-politics-is-not-a-full-time-job-for-me-talked-about-the-relationship-with-rss/">पीएमबनने के सवाल पर बोले योगी, राजनीति मेरे लिए फुलटाइम जॉब नहीं, आरएसएस से रिश्ते पर बात रखी
Leave a Comment