Search

मार्च में जीएसटी संग्रह 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये के पार

NewDelhi :  इस साल मार्च माह में आर्थिक मोरचे पर अच्छी खबर आयी है. इस माह सकल जीएसटी संग्रह 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. सरकार ने मंगलवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किये. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा.

फरवरी में  कलेक्शन 9.1% बढ़कर 183,646 करोड़ हो गया था

साथ ही आयातित वस्तुओं से राजस्व 13.56 प्रतिशत बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये हो गया. इस क्रम में मार्च के दौरान कुल रिफंड 41 प्रतिशत बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिफंड समायोजित करने के बाद, मार्च 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो एक वर्ष पहले की समान अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है. इससे पहले फरवरी में वस्तु एवं सेवा टैक्स कलेक्शन 9.1% बढ़कर 183,646 करोड़ रुपये हो गया था. जनवरी की बात करें तो जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/on-the-question-of-becoming-pm-yogi-said-politics-is-not-a-full-time-job-for-me-talked-about-the-relationship-with-rss/">पीएम

बनने के सवाल पर बोले योगी, राजनीति मेरे लिए फुलटाइम जॉब नहीं, आरएसएस से रिश्ते पर बात रखी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp