LagatarDesk : कोरोना के बढ़ते संकट के बीच इंडियन इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर आयी है. अप्रैल महीने में देश का जीएसटी">https://www.gst.gov.in/">जीएसटी
संग्रह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
सातवें महीने भारत का जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अप्रैल में कुल जीएसटी संग्रह 1,41,384 करोड़ रुपये था. मार्च की तुलना में अप्रैल के जीएसटी कलेक्शन में 14 फीसदी बढ़ी है. वहीं घरेलू लेनदेन में कुल राजस्व मार्च की तुलना अप्रैल में 21 फीसदी अधिक है.
अप्रैल में 17,482 करोड़ अधिक हुआ जीएसटी संग्रह
केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,41,384 करोड़ हुआ. इसमें CGST 27837 करोड़, SGST 35,621 करोड़ और IGST 68,481 करोड़ रुपये रहा. IGST में 39,599 करोड़ वस्तुओं के आयात से प्राप्त हुआ है. वहीं सरकार ने 9,445 करोड़ रुपये सेस संग्रह किया. जिसमें से 935 करोड़ सेस आयात वस्तुओं से किये गये हैं.
अक्टूबर से मार्च तक टोटल जीएसटी कलेक्शन
मार्च का सरकार को 123902 करोड़ जीएसटी कलेक्शन हुआ था. जो मार्च तक में सबसे अधिक थें. वहीं अप्रैल में जीएसटी संग्रह ने सारे पुराने आंकड़े को पार कर गयी. पिछले छह महीने का सरकार का जीएसटी संग्रह इस तरह हैं. अक्टूबर में कुल जीएसटी संग्रह 105155 करोड़, नवंबर में 104963 करोड़, दिसंबर में 115174 करोड़, जनवरी में 119875 करोड़, फरवरी में 113143 करोड़ और मार्च में 123902 करोड़ रहा.

Leave a Comment