New Delhi : जुलाई में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. केंद्र सरकार ने जीएसटी कलेक्शन के लेकर यह जानकारी दी है.
आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 7वां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.80 लाख करोड़ से अधिक है. कहा गया है कि यह ग्रोथ डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन के साथ-साथ आयात से अधिक कलेक्शन के कारण हुई,
आंकडों के अनुसार ग्रॉस कलेक्शन में सीजीएसटी 35470 करोड़ है. एसजीएसटी 44059 करोड़ रुपये है. इसके अलावा आईजीएसटी 1,03,536 करोड़ रहा. इसमें आयात पर जमा 51626 करोड़ शामिल है. उपकर 12670 करोड़ (आयात पर एकत्रित 1086 करोड़ सहित) पर पहुंच गया.
राज्यवार बात करें तो जुलाई में मध्य प्रदेश के टैक्स कलेक्शन में 18% की वृद्धि देखी गयी. बिहार के कलेक्शन में 16% की वृद्धि, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 14% और 12% की वृद्धि दर्ज हुई. मणिपुर, मिजोरम और झारखंड में क्रमशः -36%, -21% और -3% की गिरावट दर्ज की गयी. महाराष्ट्र 30,590 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन के साथ सबसे बड़ा राज्य बना रहा.
इससे पहले जून में जीएसटी कलेक्शन 6.2 प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. मई में जीएसटी कलेक्शन 2.01 लाख करोड़ रुपये रहा था, अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment