Ranchi/Chaibasa : चाईबासा के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी बीते 24 घंटे से जारी है. झारखंड खैनी ब्रांड के पार्टनर नितिन प्रकाश, पंकज चिरानिया व एक अन्य व्यवसायी पिंटू अग्रवाल के ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है.
जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम शुक्रवार दिन के लगभग तीन बजे को छह गाड़ियों में सवार होकर आयी और दोनों कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू की, जो जो 24 घंटे बाद आज शनिवार दिन के तीन बजे तक जारी है.
इन कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास और सदर बाजार के कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. वहीं पंकज चिरानिया के यूरोपियन क्वार्टर स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है. साथ ही झारखंड खैनी के एक एजेंट पिंटू अग्रवाल के आवास पर भी टीम पहुंची है और छापेमारी कर रही है.
दस्तावेजों की जांच में जुटी है टीम :
बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों का आदित्यपुर में एक राइस मिल, सत्तू और बेसन की फैक्ट्री भी है, जहां टीम दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है. जीएसटी की टीम बीते 24 घंटे से इन कारोबारियों के आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच में जुटी है.
चाईबासा के नितिन प्रकाश झारखंड खैनी के अलावा राइस मिल, चना दाल, सत्तू, बेसन आदि के कारोबार से जुड़े हुए हैं. साथ ही कई अन्य कारोबार में भी उन्होंने निवेश किया है. जबकि पंकज चिरानिया नितिन प्रकाश के साथी (पार्टनर) हैं. वहीं पिंटू अग्रवाल भी चावल व अन्य कई कारोबार से जुड़े हुए हैं.
इधर चाईबासा में जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी की खबर से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी टीम की गाड़ियों में वेस्ट बंगाल व झारखंड के नंबर प्लेट की गाड़ियां शामिल हैं.