Ranchi : अमित गुप्ता ने माल एवं सेवा कर (GST) घोटाले में 35.28 करोड़ रुपये के गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लिया था. GST घोटाले की जारी जांच के दौरान अब तक घोटाले में आरोपित अभियुक्तों द्वारा कुल 67 करोड़ रुपये का गलत तरीके से ITC का लाभ लेने का मामला प्रमाणित हुआ है. यानी अमित गुप्ता ने अकेले से 50% से ज्यादा का लाभ लिया है.
उल्लेखनीय है कि GST में 734 करोड़ रुपये के ITC घोटाले में अब तक चार लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इसमे जमशेदपुर का अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया के अलावा तीन लोग कोलकाता के हैं. घोटाले का मास्टर माइंड शिव कुमार देवड़ा है. इस घोटाले में देवड़ा का बेटा मोहित देवड़ा और अमित गु्प्ता भी शामिल है. अमित गुप्ता के पास घोटाले के वित्तीय प्रबंधन की ज़िम्मेवारी है
ईडी ने 734 करोड़ रुपये के GST घोटाले की जांच के दौरान अमित गुप्ता की भूमिका महत्वपूर्ण पायी है. घोटाले में उसकी जिम्मेवारी वित्तीय प्रबंधन (Financial management) की थी. वह घोटाले से मिलने वाली नकद राशि का प्रबंधन करता था. साथ ही घोटाले से मिली नकदी को हवाला कोरोबारियों, अंगड़िया, शेल कंपनियों और बैंकिग चैनलों के सहारे अर्थव्यवस्था में डालता था. इसका उद्देश्य GST घोटाले से मिली नकदी को अपनी कंपनियों की जायज कमाई साबित करना है.
जांच में पाया गया है कि अमित गुप्ता ने अपनी पांच कंपनियों के सहारे अकेले ही 35.28 करोड़ के ITC का गलत लाभ लिया था. मामले की जांच के दौरान उसने ईडी के अधिकारियों के समक्ष घोटाले में शामिल होने और घोटाले की रकम का वित्तीय प्रबंधन करने की बात स्वीकार की थी. पूछताछ के दौरान उसने GST घोटाले में ITC का गलत लाभ लेने से हुई नाजायज आमदनी में से 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने की बात स्वीकार की थी. ईडी ने जांच के बाद अमित गुप्ता द्वारा कोलकाता में खरीदी गयी 10 संपत्तियों को जब्त कर लिया.
अमित गुप्ता द्वारा ली गयी फर्जी ITC लाभ का ब्योरा(करोड़ में)
कंपनी का नाम | जीसटीएन | ITC का फर्जी लाभ |
तिरुमाला इंटरप्राइजेज | 20ALPHG7694Q1Z1 | 1.50 |
तिरुमाला इंटरप्राइजेज | 19LPHG7694Q1Z1 | 12.74 |
तिरुबाला मैनुफैक्चरिंग | 20AAICT4558P1ZV | 2.66 |
तिरुबाला मैनुफैक्चरिंग | 19AAICT4558P1ZE | 5.32 |
अजा इंटरप्राइजेज | 19AAQCA8275L1ZR | 8.36 |
टीई उद्योग प्राइवेट लिमिटेड | 19AAHCT6464H1ZV | 5.24 |
Leave a Comment