Search

GST घोटाला : आरोपियों को ED ने कोर्ट में किया पेश, सभी भेजे गये जेल

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जीएसटी घोटाले के मास्टर माइंड शिव कुमार देवड़ा सहित तीन अन्य आरोपियों को ED कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ED ने शिव कुकर देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता को शुक्रवार को कोलकाता से गिरफ़्तार किया था. मोहित देवड़ा, मास्टर माइंट का बेटा है. वह भी अपने पिता और अमित गुप्ता के साथ जीएसटी घोटाले को अंजाम देने में शामिल है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/gst1.jpg"

alt="cvbcvb" width="600" height="400" /> शिव कुमार देवड़ा व उसके गिरोह के सदस्य अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एक नाम की कंपनियों का अलग-अलग जीएसटी लेने में कामयाब होता रहा है. ईडी ने आठ मई को शुरु की गयी छापेमारी के दौरान पूछताछ के बाद शिव कुमार देवड़ा,मोहित और अमित गुप्ता को गिरफ़्तार किया. ईडी ने छापेमारी के दौरान मास्टर माइंड शिवकुमार देवड़ा और अमित गुप्ता के कोलकाता स्थित ठिकानों से गलत तरीके से आइटीसी का लाभ लेने से संबंधित दस्तावेज मिले. दस्तावेज की जांच में यह पाया गया कि शिवकुमार देवड़ा का बेटा मोहित देवड़ा भी अपने पिता के साथ मिल कर सामग्रियों की ख़रीद बिक्री से संबंधित फर्ज बिल बनाता है. इसे भी पढ़ें - खान">https://lagatar.in/power-to-impose-fine-to-state-and-dmo-in-district-to-mine-director-notification-issued/">खान

निदेशक को राज्य व DMO को जिलों में जुर्माना लगाने की शक्ति, नॉटिफिकेशन जारी
Follow us on WhatsApp