Jamshedpur: जमशेदपुर में जीएसटी घोटाला का मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के जरिए 150 करोड़ से ज्यादा रुपये के जीएसटी बिलों का फर्जीवाड़ा किया गया है. इस मामले में जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार रोड में रहने वाले कारोबारी जैसूका के यहां जीएसटी विभाग की टीम ने छापामारी की. जीएसटी विभाग के संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के निर्देश पर जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग के रौशन मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें –स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा- मैं भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाऊंगा
फर्जी कंपनियों के जरिए किया गया फर्जीवाड़ा
मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के जरिए 150 करोड़ से ज्यादा रुपये के जीएसटी बिलों का फर्जीवाड़ा किया गया है और इस फर्जीवाड़े से जुड़ा पैसों को ओडिशा के खदानों में निवेश किया गया है.
मुख्य सूत्रधार और सहयोगी फरार
जैसूका के सभी ठिकानों पर 24 घंटे तक टीम ने छापामारी की. इस कार्रवाई में फर्जी बिलिंग के जरिए सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ. जिसका मुख्य सूत्रधार विकास जैसुका, उसका भाई राजेश जैसुका और सहयोगी गोलू है, तीनों फरार बताये जा रहे हैं, विभाग की टीम इनकी तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें –योगी ने महाकुंभ में कहा, एक रहेंगे तो देश अखंड रहेगा, भारत पर संकट…यानि सनातन धर्म पर संकट…
[wpse_comments_template]