Search

महाकुंभ की भीड़ से झारखंड-बिहार सीमा पर जीटी रोड जाम, चौपारण में वाहनों की लंबी कतार

Ranchi: महाकुंभ के अवसर पर चौपारण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया है. पांडेबारा से लेकर बरही मुख्य चौक तक करीब 20 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें खड़ी हो गईं हैं. हजारों यात्री अपने वाहनों में फंसे हुए हैं, जिससे परेशानी बढ़ गई है.

यात्रियों से भरी बसों और निजी वाहनों की अधिक संख्या से बिगड़े हालात

यात्रियों से भरी बसों और निजी वाहनों की अधिक संख्या के कारण हालात बिगड़ गए. जीटी रोड के कुछ हिस्सों की चौड़ाई कम होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

प्रशासन की कोशिशें जाम हटाने की

प्रशासन ने जाम हटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ने की योजना बनाई जा रही है. स्थानीय लोग भी यात्रियों की सहायता के लिए आगे आए हैं. कुछ ग्रामीण और दुकानदार राहगीरों को पानी और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं.

यातायात पुलिस की अपील

वहीं, यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से संयम रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है. प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. इसे भी पढ़ें – सैम">https://lagatar.in/sam-pitroda-supported-china-said-indias-attitude-is-confrontational-bjp-lashed-out-said-this-is-an-attack-on-indias-identity-diplomacy-and-sovereignty/">सैम

पित्रोदा ने चीन की तरफदारी की, कहा, भारत का रवैया टकराव वाला… भाजपा बरसी, कहा, यह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता परआघात
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp