Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत वन विभाग कार्यालय (गुवासाई) के बगल में रहने वाले चितरंजन दास (42 वर्ष) ने बुधवार की मध्य रात्रि अपने घर के आंगन में स्थित पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के वजहों का तो पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि आर्थिक समस्या की वजह से उसने आत्महत्या की. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि मृतक स्थानीय ठेकेदारों का कार्यालय से संबंधित बिल, वेतन स्लीप व अन्य कार्य कर अपना व परिवार का गुजर-बसर करता था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raghunath-went-to-jail-for-pointing-pistol-at-asi-fir-named-on-four/">जमशेदपुर
: एएसआई पर पिस्टल तानने में रघुनाथ गया जेल, चार पर नामजद प्राथमिकी उसका किसी से कोई विवाद या पत्नी आदि से कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था. मृतक का एक बेटा है. वह बाहर पढ़ाई करता है, लेकिन अभी गुवा में ही है. घर पर पत्नी और बेटा थे. घर वालों ने सुबह उसे फांसी से लटका देखा. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
गुवा : वन विभाग कार्यालय के बगल में घर के आंगन में एक व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या

Leave a Comment