वेल्डन फ्यूचर एकेडमी में दी गई 40 विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक
अगले संविदा से ठेका श्रमिकों को ऊंचे स्तर का ग्रेड एवं वेतन मिलेगा
इस दौरान अपग्रेडेशन के मुद्दे पर यह कहा गया कि इसकी स्वीकृति हो चुकी है एवं अगले संविदा से गुवा में कार्यरत ठेका श्रमिकों को ऊंचे स्तर का ग्रेड एवं वेतन मिलेगा. जिससे वहां उपस्थित संघ के लोगों ने अपनी सहमति जताई. गुवा में आने वाले स्थाई वेकेन्सी एवं अपरेंटिस के 40 नये पदों पर प्रशिक्षण दिए जाने की बात भी मुख्य महाप्रबंधक बीके गिरी ने की.चुनाव के दौरान खदान संचालन के लिये ठेका श्रमिकों को प्रबंधन ने धन्यवाद दिया
गुवा माइंस में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को चुनाव के दौरान गुवा खदान को संचालन करने के लिये प्रबंधन ने धन्यवाद दिया. सेल प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों के लिये क्वार्टर आवंटन एवं आश्रित ठेका श्रमिकों का क्वार्टर उनके नाम से आवंटित करने की मांग को भी स्वीकार किया गया. ठेका श्रमिकों की मेडिकल की सुविधा में बढ़ोतरी की मांगों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई. बैठक में ब्रजभूषण लाल, समीर पाठक, गणेश दास, समीर शेख, हेमराज सोनार, वृंदावन गोप, बसंत दास, मंगल दास, बीरु साहू, राजेश गोच्छाईत, उत्पल सोय, बिसु महतो सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: गुवाः">https://lagatar.in/gua-warriors-title-won-the-title-of-the-cricket-tournament/">गुवाःवारियर्स टाइटल ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब [wpse_comments_template]

Leave a Comment