Search

गुवा: बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला नववर्ष, दुर्गा मंडप में देर रात की पूजा

Kiriburu: गुवा के बंगाली समाज द्वारा 15 अप्रैल को बांग्ला नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुवा के विवेक नगर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में शुक्रवार रात 8 बजे पूजा करने के लिये बंगाली समाज की भीड़ लगी रही. इस दौरान दुर्गा मंडप में पूजा का कार्य पुजारी नारायण पानीग्राही ने संपन्‍न कराया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-members-of-the-new-committee-of-marwari-yuva-manch-aakriti-wheels-took-oath/">जमशेदपुर:

मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स की नई कमिटी की सदस्यों ने ली शपथ

श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण  

बंगाली समाज के लोगों ने मां को प्रसाद चढ़ाया. मां पर चढ़ाये गए प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण भी किया गया. इस दौरान तूफान घोष, मनोज मुखर्जी, एस राय चौधरी, डॉक्टर सीके मंडल, मानता दत्ता, राजकुमार बॉस, काजल घोष, रिंटू चक्रवर्ती, विप्लव विश्वास, नंता विश्वास सहित काफी संख्या में बंगाली समाज के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-administrative-officials-held-a-meeting-regarding-nomination-of-panchayat-elections/">घाटशिला:

पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की बैठक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp