Kiriburu : गुआ के योग नगर स्थित चैती मां दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन शनिवार शाम 7 बजे गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरि ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने सेल के अन्य पदाधिकारियों व कमिटी सदस्यों के साथ पारम्परिक तरीके से पूजा-अर्चना की. गुआ में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन वर्षों से भव्य तरीके से होते आ रहा है. इस दौरान अरुण श्रीवास्तव, जय सिंह नायक, अजीत श्रीवास्तव, नटवर प्रधान, बिनोद सिंह, विजय कुमार प्रधान, राजेश दास, सुखदेव प्रधान, बासु केशरी, सुरेन्द्र बिरुवा, संजय प्रधान, एस पी पाल, डी सी भक्ति, पंकज प्रधान, पिंटू सिंह, दीपक तिवारी, मोहन मेहता, अमन नायक, आशिष पान आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ig-holds-meeting-with-police-officers-on-ram-navami/">जमशेदपुर
: रामनवमी पर आइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक [wpse_comments_template]
गुआ : योगनगर में चैती दुर्गा पूजा पंडाल का सीजीएम ने किया उद्घाटन

Leave a Comment