alt="" width="600" height="335" /> रैली निकालते सेल के अधिकारीगण एवं डीएवी स्कूल गुवा के बच्चे.[/caption] इसे भी पढ़ें :गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-awareness-rally-taken-out-make-every-house-tricolor-campaign-successful/">गालूडीह
: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई जागरुकता रैली
आजादी का अमृत महोत्सव को जश्न के साथ मनाया
[caption id="attachment_380947" align="alignnone" width="1324"]alt="" width="1324" height="728" /> रैली निकालते सेल के अधिकारीगण एवं डीएवी स्कूल गुवा के बच्चे.[/caption] राष्ट्रभक्ति रैली में बच्चों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का प्रतीक आजादी का अमृत महोत्सव को जश्न के साथ मनाया. स्थानीय लोगों ने यह संदेश दिया कि भारत देश की क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण ही हमें आजादी मिली है. इस आजादी का महत्व एक सामान्य रूप से लेने के बजाय इसकी वास्तविकता को समझें. वर्तमान परिवेश में आजादी को बचाए रखने हेतु सारे हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरोकर आगे बढ़ने की अपील करने का संदेश दिया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश के महान पुरुषों एवं आंदोलनकारियों को याद कर जयघोष किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने हर घर झंडा लगाने के लिए लोगों से अपील किया और हाथों में झंडे लेकर एक समृद्ध भारत की पहचान लोगों को दी. स्वतंत्र भारत के सम्मान का प्रतीक तिरंगे को अपने हाथों में लेकर करीब 200 स्कूली बच्चों ने भारत देश की गरिमा एवं महिमा का बखान कर आजादी का संदेश दिया. इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-deputy-chief-of-hudangda-panchayat-assured-to-provide-housing-to-the-villagers/">बंदगांव
: हुडंगदा पंचायत की उप मुखिया ने दिया ग्रामीणों को आवास दिलाने का आश्वासन [wpse_comments_template]

Leave a Comment