Search

गुवा: गुड फ्राइडे पर गुवा के कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के दुखभोग का किया स्मरण

Kiriburu: गुड फ्राइडे के अवसर पर गुवा के कैथोलिक चर्च में आज प्रभु यीशु मसीह का दुखभोग एवं उनके जीवन से जुड़ी सभी घटनाओं को याद कर उनका स्मरण किया गया. फादर गुलाब डाँग एवं सहयोगी फादर सुमित डुंगडुंग के नेतृत्व तथा प्रचारकों की सहायता से क्रूस का रास्ता किया गया, जिसमें सभी विश्वासी गण कलवारी पहाड़ की शोकमयी यात्रा करते हुए अपने पापों का निवारण कर अपने हृदय को यीशु को समर्पित किया. इसे भी पढ़ें: गुवा:">https://lagatar.in/gua-bengali-society-celebrated-bengali-new-year-with-gaiety-late-night-worship-in-durga-mandap/">गुवा:

बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला नववर्ष, दुर्गा मंडप में देर रात की पूजा

विश्व शान्ति के लिये भी प्रार्थना की गई

क्रूस की दुखमयी यात्रा करते-करते और धार्मिक कार्यों में ढिलाई करने वालों के मन फिराब के लिये प्रार्थना की गई. साथ ही साथ विश्व शान्ति के लिये भी प्रार्थना की गई. इस महा प्रार्थना सभा में राजू समद, दीप समद, दीपिका लकड़ा, मोना ग्रान्ट, नीलम किस्पोट्टा, अलबर्ट डाहंगा, अंजुला खलको, मारग्रेट तिर्की, सुमन लकड़ा आदि का सम्पूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-in-the-special-prayer-meeting-on-good-friday-the-disciples-listened-to-the-voice-of-lord-jesus/">घाटशिला:

गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा में सुनी प्रभु यीशु की वाणी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp