Search

गुवा : आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी-टू-इट का किया गया वितरण

Gua : गुवा के कैलाश नगर आंगनबाड़ी केंद्र, गुवा आंगनबाड़ी केंद्र व गुवासाई आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच रेडी-टू-इट का वितरण किया गया. केन्द्र में छह माह से लेकर तीन वर्ष तक के बच्चों के अलावे गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के बीच रेडी-टू-इट का वितरण किया गया. उक्त खाद्य सामग्री का वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषक आहार उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण, शारीरिक दुर्बलता, बीमारी आदि से मुक्ति दिलाना है. इस दौरान सेविका निलिदा लोम्गा, सरिता सिद्धु , सहिया चिपरी पूर्ति, सफिरा सामद आदि उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-family-of-three-youths-who-died-in-road-accident-will-get-proper-compensation/">सरायकेला

: सड़क दुर्घटना में मृत तीन युवकों के परिजनों को मिलेगा उचित मुआवजा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp