Search

गुवा : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा का पर्व

Gua : ईद-उल-अजहा के मौके पर गुवा एवं इसके आसपास के विभिन्न मस्जिदों तथा ईदगाह में नमाज अता की गई. उसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. बकरीद की नमाज गुवा रेलवे मार्केट स्थित मस्जिद में भी अता की गई. हर मस्जिदों के पास दंडाधिकारी के साथ का‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌फी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-natural-beauty-environmental-protection-and-social-evils-were-shown-on-the-picture/">चक्रधरपुर

: प्राकृतिक सुंदरता, पर्यावरण सुरक्षा व सामाजिक बुराइयों को चित्र पर उकेर दिखाई प्रतिभा
[caption id="attachment_354081" align="aligncenter" width="527"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/gua-police.jpeg"

alt="" width="527" height="351" /> मस्जिद के पास तैनात दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल[/caption] रेलवे मार्केट स्थित मस्जिद में किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में दिल बहादुर व जवान तैनात रहे. जबकि बड़ाजामदा के मस्जिद में किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो व पुलिस के जवान मौजूद थे. इस नमाज में मुस्लिम समुदाय के सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp