Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत जाटा हाटिंग निवासी अमित होरो की पत्नी बेलमनी होरो (34 वर्ष) ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतका व उसका पति अत्यंत गरीब है. जंगल का लकड़ी, पत्ता बेच अपना गुजर-बसर करता था. मृतका के पति अमित होरो ने बताया की वह रात में हड़िया पीने के लिये पैसा मांगी. उसने नहीं दिया. शायद इससे नाराज होकर उसने फांसी लगा ली. मृतका की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी. वह पहले भी दो बार विषैला पदार्थ पी चुकी थी. मृतका का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस भेज रही है. इसे भी पढ़ें :पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-elections-ranchi-dc-holds-meeting-instructions-for-action-against-those-who-violate-the-code-of-conduct/">पंचायत
चुनावः रांची डीसी ने की बैठक, आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश [wpse_comments_template]
गुवा : जाटा हाटिंग की रहने वाली बेलमनी होरो को हड़िया पीने के लिए पति ने पैसे नहीं दिए तो लगा ली फांसी

Leave a Comment