Search

गुवा : आजादी का अमृत महोत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा

gua : आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सेल गुवा क्लब में हुआ. सेल गुवा प्रबंधन के तत्वावधान में पूरे हर्षोल्लास एवं ज़श्न के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. दीप प्रज्वलन सेल गुवा प्रबंधन के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी, महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन,संरक्षिका अध्यक्ष सुषमा चंदन, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कार्मिक महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा ने संयुक्त रुप से किया. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-a-challenge-for-public-representatives-to-provide-pure-drinking-water-in-all-subdivisions-and-blocks/">किरीबुरु

: सभी अनुमंडल व प्रखंडों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती
  [caption id="attachment_354588" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/karykram2.jpg"

alt="" width="600" height="447" /> दीप प्रज्वलित करते हुएं[/caption]

स्वागत भाषण खान महाप्रबंधक एसपी दास ने दिया

  कार्यक्रम में स्वागत भाषण खान महाप्रबंधक एसपी दास ने दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विपीन कुमार गिरी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक संप्रभुता को इंगित करता है. भारत देश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है. देश आगे बढ़ रहा है. इसमें कई तरह की लाभान्वित करने वाली योजनाओं का संचालन की शुरुआत हो चुकी है. देश के विकास में सेल प्रबंधन का अग्रणी योगदान रहा है. हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल, श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की नीव को मजबूत करने में अग्रणी योगदान दे रहा है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-blood-donation-camp-of-seva-paramount-committee-on-july-17/">चांडिल

: सेवा सर्वोपरि समिति का रक्तदान शिविर 17 जूलाई को 

बच्चों ने भारत की उज्ज्वल गाथा को दर्शाया

आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं. इसमें बच्चों ने भारत की उज्ज्वल गाथा एवं संपन्नता को दर्शाया.  आकर्षक तिरंगा परिधान व वेशभूषा और बच्चों की रूप सज्जा सराहनीय रहा. इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण बच्चों को सेल प्रबंधन के तत्वावधान में महिला समिति के ने छाता प्रदान किया गया.  आकर्षक एवं बेहतरीन गुणवत्ता वाला छतरी मिलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला समिति सदस्य में अध्यक्ष स्मिता गिरी, उपाध्यक्ष माला मंडल एवं शालू कुमार, सीमा शरण, काजल स्वांई, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के साथ सेल गुआ महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, सीवी कुमार, स्मृति रंजन स्वांई, शुक्ररा हो, डी देवांगन, डी गांगुली, अमित तिर्की, मिलन नंदी, सेल चिकित्सालय चिकित्सक एस‌पी सरकार, विप्लव दास,‌‌ डॉ प्रियंका रानी पात्रा उपस्थित थी.  स्कूली शिक्षकों में एस के पांडेय, बीसी दास, आकांक्षा सिंह, योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, राजवीर सिंह, कुमार कश्यप, ऋचा शास्त्री, मनीषा, प्रीति पालीवाल, सविता दास, ललित कैबर्थ व अन्य कई उपस्थिति थे. इसे भी पढ़ें :अबूधाबी">https://lagatar.in/abu-dhabi-poets-of-bihar-and-jharkhand-recited-poems-of-patriotism-at-the-indian-embassy-in-uae/">अबूधाबी

: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं

बच्चों ने देश भक्ति नाटक प्रस्तुति की

कार्यक्रम में गुआ पूर्वी मुखिया चांदनी लागुरी एवं पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मा लागुरी उपस्थित थी. आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में डीएवी गुआ और इस्को मिडिल स्कूल गुआ के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.  स्कूली बच्चों में प्रियंका कुमारी, दिलेश्वर साहू, जयादित्य, गुरुदेव महतो, आर्यन झा, ऋद्धिमा सिंह की प्रस्तुति उम्दा रही. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के ने  देश भक्ति पर नाटक प्रस्तुति की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp